- Home
- Career
- Education
- इतनी पढ़ी-लिखी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, ऐसी रही है कॉलेज से करियर तक की जर्नी
इतनी पढ़ी-लिखी हैं सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद, ऐसी रही है कॉलेज से करियर तक की जर्नी
करियर डेस्क : सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का आज बर्थ-डे का बर्थडे (Urfi Javed Birthday) है। अपनी ड्रेस, फैशन स्टाइल और अंदाज को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाली उर्फी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की उन सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। वह अजीबो-गरीब फैशन को लेकर अक्सर हेडलाइन बनती हैं। कई बार उनकी स्टाइल पसंद की जाती है और कई बार सोशल मीडिय पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है। खुद पर उठाए सवाल से उर्फी कभी घबराती नहीं बल्कि बड़ी बेबाकी से जवाब देती हैं। आज उनके बर्थडे पर आइए जानते हैं उर्फी जावेद कितनी पढ़ी-लिखी हैं और कैसी रही है उनके करियर की जर्नी..

नवाबों के शहर लखनऊ में बीता उर्फी का बचपन
उर्फी जावेद को आज हर कोई पहचानता है। उनका लुक और कॉन्फिडेंस गजब का है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री से पहले उर्फी एक फैशन डिजाइनर के स्टूडियो में इंटर्नशिप करती थीं। उनका जन्म 15 अक्टूबर, 1997 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था।
उर्फी जावेद की फैमिली
कई बार इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारें में बताते हुए उर्फी ने बताया है कि उनके घर में उनकी तीन बहनें उरुसा जावेद, असफी जावेद और डॉली जावेद, छोटा भाई सलीम जावेद और मां जाकिया सुल्ताना हैं। घर का माहौल काफी रूढ़िवादी था। जिसकी वजह से उर्फी और उनकी बहनें घर से भाग गई थीं।
मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हैं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद की स्कूलिंग लखनऊ के ही सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से हुई है। 12वीं की पढ़ाई के बाद उन्होंने लखनऊ के ही एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
घर से भागीं, फैशन डिजाइनिंग में इंटर्नशिप
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता उन्हें और बहनों को फिजिकली और इमोशनली टॉर्चर किया करते थे, जिससे परेशान होकर वे बहनों के साथ दिल्ली भाग गई थईं। यहां कुछ महीनों तक एक फैशन डिजाइनर के स्टूडियो में इंटर्नशिप की और बाद में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ गईं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उर्फी की एंट्री
उर्फी जिस फैशन को लेकर ट्रोल होती हैं, वे सभी आउटफिट्स खुद ही डिजाइन करती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी एंट्री साल 2015 में 'टेढ़ी मेढ़ी फैमिली' टीवी शो से हुई थी। इसके साथ ही 'चंद्रनंदिनी', 'बेपनाह' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी साल 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। बिग बॉस के घर में उर्फी सिर्फ एक हफ्ते ही रहीं लेकिन काफी नाम कमाया।
इसे भी पढ़ें
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में उर्फी जावेद ने फ्लॉन्ट किया SEXY फिगर, फिर धड़ाधड़ दिखाई कातिलाना अदाएं, PHOTOS
Video: उर्फी जावेद के लिए मुसीबत बनी उनकी स्कर्ट, सीढ़िया चढ़ने में छूटे पसीने...उड़ा मजाक