- Home
- Career
- Education
- अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने कहां से की पढ़ाई, किस कंपनी में हैं डायरेक्टर
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट ने कहां से की पढ़ाई, किस कंपनी में हैं डायरेक्टर
- FB
- TW
- Linkdin
राधिका मर्चेंट एक दवा निर्माता कंपनी के सीईओ उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामलों के निदेशक परिमल नाथवानी ने अनंत और राधिका को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए बधाई दी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का रोका समारोह राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित हुआ।
बीते जून महीने में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट की एक समारोह की मेजबानी की थी।
राधिका अरंगेत्रम नाम के शास्त्रीय नृत्य में एक डांसर के तौर पर औपचारिक प्रशिक्षण ले रही हैं। अनंत और राधिका बीते कुछ साल से एक-दूसरे को जानते-पहचानते थे।
गुरुवार, 29 दिसंबर को हुए श्रीनाथजी मंदिर में हुए सगाई समारोह के बाद माना जा रहा है कि अगले साल ये दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी हैं। दोनों ही परिवार के लोगों ने राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के लिए सभी से आशीर्वाद और शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया है।
बता दें मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अमरीका में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। अनंत रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं।
पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल होकर कंपनी का कामकाज संभालना शुरू किया।
अनंत अब रिलायंस इंडस्ट्रीज से जुड़े कुछ अन्य वेंचर्स में भी कामकाज देख रहे हैं। फिलहाल वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एनर्जी बिजनेस को लीड कर रहे हैं।
राधिका एक शानदार क्लासिकल डांसर हैं। वह फिलहाल एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में डायरेक्ट पद पर हैं। साल 2017 में उन्होंने लग्जरी विला चेन इस्प्रावा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के रूप में काम शुरू किया था।