MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Career
  • Education
  • साइंस और टेक्नोलॉजी के दीवाने Elon Musk ने स्कूल छोड़ शुरू की थी कंपनी, दुनिया के सबसे अमीर शख्स की रोचक बातें

साइंस और टेक्नोलॉजी के दीवाने Elon Musk ने स्कूल छोड़ शुरू की थी कंपनी, दुनिया के सबसे अमीर शख्स की रोचक बातें

करियर डेस्क. दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन की लिस्ट में अब सबसे पहला नाम एलन मस्क (Elon Musk) का हो गया है। टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के फाउंडर एलन World's Richest Man बन गए हैं। एलन ने अमेजॉन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम किया है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अरबपतियों (Billionaries)  की लिस्ट में एलन मस्क की नेटवर्थ 188.5 बिलियन डॉलर हो गई है। यूं तो एलन अपनी संपत्ति कम लेकिन अजीब ख्वाहिशों और अविष्कारों के लिए जाने जाते हैं। सारी दुनिया में वो मंगल पर घर बसाने, एलियन्स से बात करने और अजीबो-गरीब अविष्कार करने के लिए फेमस हैं। साइंस और टेक्नोलॉजी के दीवाने एलन आज जिस मुकाम पर हैं उन्होंने इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। दुनिया का ये अमीर बिजनेसमैन अपने खतरनाक दिमाग के लिए भी सुर्खियों में रहता है। बचपन से ही एलन ने ऐसे कारनामे किए हैं कि लोग सुनकर दंग रह जाएं। वह युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इसलिए आज हम आपको एलन मस्क की रोचक और हैरेतअंगेज जर्नी बता रहे हैं-  

6 Min read
Asianet News Hindi
Published : Jan 08 2021, 01:08 PM IST| Updated : Jan 08 2021, 01:13 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
111

एलन मस्क ने कामयाबी की बुलंदियों को छूने को लिए कड़ी मेहनत की है। उनके पास अमेरिका, कनाडा और साउथ अफ्रीका की नागरिकता है। वो रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेस एक्स के फाउंडर और चीफ डिज़ाइनर हैं। 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली कंपनी x.com स्थापित की जो बाद में पेपैल के नाम से जानी गई। आज युवा एलन को अपनी प्रेरणा मानते हैं। उनकी दूरदर्शी सोच को सराहा जाता है। आइए जानते हैं कैसे स्कूल छोड़कर एक बच्चे ने वीडियो गेम बनाने से अरबपति बनने तक का सफर पूरा किया। 

211

एलन मस्क का बचपन (Elon Musk Early Life)

 

एलन का जन्म 28 जून 1971 को हुआ है। उनके पिता इंजीनियर और पायलट थे और मां मॉडल थीं। एलन एक किताबों में डूबा रहने वाला बच्चा कहे जाते हैं। वो बचपन से ही बेहद होशियार थे। खेलने-कूदने की उम्र में वह दिन के 10 घंटे किताबों में ही घुसे रहते थे। आपको जानकार हैरानी होगी की एलन ने 8 साल की उम्र तक अपने स्कूल की लाइब्रेरी की लगभग सभी किताबें पढ़ डाली थीं। यहां तक कि इन्साइक्लोपीडिया भी। किताबों से वो ज्ञान जुटाते थे, रहस्यमयी बातों को जानने की कोशिश करते थे। एलन को बचपन से ही स्पेस यानि अंतरिक्ष में रूची रही है। 

311

एलन का बचपन (Elon Musk Childhood)

 

एलन बचपन से एकांत पसंद बच्चे थे लेकिन उनके माता-पिता का अलग (तलाक) हो जाना उनकी जिंदगी का सबसे दुखदायी पल था। उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 9 साल की थी। दोनों में अलगाव के बाद एलन ने अपने पिता के साथ रहने का फैसला किया था। अपने विचारों में मगन रहने वाले एलन का स्कूल के बच्चे मजाक भी उड़ाते थे। एक बार तो उन्हें सीढ़ियों से धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया। एलन शांत बच्चे थे लेकिन आज दुनिया उनके कदमों में है। वो न सिर्फ पैसा बल्कि अपने अविष्कारों और टेक्नोलॉजी में नित नए प्रयोग के कारण दुनिया भर में अलग पहचान रखते हैं। 

411

एलन ने बनाया वीडियो गेम (Elon invented video game)

 

एलन का मन स्कूली पढ़ाई में नहीं लगता था। स्कूल में वो फेल हुए हैं और मजाक भी उड़ा है। एलन को बचपन से ही कुछ अलग करना था इसलिए वो खुद में खोए रहने वाला बच्चे थे। उन्होंने छह महीने का कंप्यूटर कोर्स किया। 9 साल की उम्र हुई तो Blaster नाम से वीडियो गेम बनाया। बाद में उन्होंने वीडियो गेम को 500 डॉलर में बेचकर कामयाबी की और पहला कदम बढ़ाया था। हिचकॉक की Guide to the Galaxy किताब का उनके मन मस्तिष्क पर गहरा असर पड़ा। एलन किताब को पढ़कर अपने ही सवालों के जवाब ढूंढते। एलन ने कम उम्र से ही वीडियो गेम, टेक्नोलॉजी, स्पेस और बिजनेस से जुड़ी चीजों पर काम करना शुरू कर दिया था। 

511

एलन ने बीच में छोड़ दी पढ़ाई (Elon Left Education) 

 

एलन पर अपने इंजीनियर पिता के गुण शामिल थे। वहीं उनमें टैलेंट भी था। ये देखकर उनके पिता भी उन्हें अपने साथ काम पर ले जाते थे। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के साथ काफी कुछ सीखने का मौका मिला। 17 साल की उम्र में एलन पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए। उनकी मां कैनेडियन नागरिक थी इसलिए उनको कनाडा की नागरिकता मिल गई। यहां एलन अपना खर्च निकालने के लिए पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करते थे। फिर एलन ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन उनको पता चल चुका था कि मैं ये सिस्टेमैटिक स्टडी के लिए नहीं बना हूं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के दो दिन बाद ही उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया। इस पर उनपर ड्राप आउट स्टूडेंट कहकर जमकर मजाक उड़ाया गया। वो एक फेल स्टूडेंट कहे जाते थे। पर एलन के दिमाग के लाइफ को लेकर बिंदास प्लान थे। 

611

उन्होंने अपने भाई के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर हाउस बनाने का फैसला किया। उन्होंने Zip2 नाम स एक कंपनी शुरू की। फिर तीन साल बाद उन्होंने कंपनी को बेच दिया। फिर एलन ने 1999 में X.Com के नाम से ऑनलाइन बैंक की शुरुआत की। 2000 में उन्होंने अपने बैंक को एक और कंपनी Confinity में शामिल कर लिया। दोनों कंपनियों के एक साथ हो जाने के बाद उन्होंने कंपनी का नया नाम PayPal रखा। इसके बाद एलन एक सफल बिजनेसमैन की सूची में शामिल हो गए। 

711

अचानक कंपनी ने उन्हें हटा दिया। ये उनके लिए बड़ा धक्का था मगर इसके बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। फिर उन्होंने सोचा कि क्यों नहीं अंतरिक्ष में जाने के लिए रॉकेट बनाया जाए। अंतरिक्ष में शोध के लिए उन्होंने लॉस एंजिल्स शिफ्ट होने का फैसला किया। रॉकेट बनाने की तरकीब जानने के लिए उन्होंने किताबों को पढ़ना शुरू किया। इस टास्क के लिए एलन रूस गए। रूस में उन्हें रॉकेट की बहुत ज्यादा कीमत मालूम होने पर उन्होंने खुद से रॉकेट बनाने का फैसला किया। अपने मिशन में कामयाब होने के लिए एलन ने खुद की कंपनी SpaceX बनाई। इस दौरान उन्होंने PayPal कंपनी को बेचकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कंपनी Telsa में निवेश कर दिया। 

811

एलन को 2006 में मिली बड़ी कामयाबी

 

SPACE X की स्थापना के चार साल बाद उन्हें पहली बड़ी कामयाबी 2006 में मिली। नासा की तरफ से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक कार्गो पहुंचाने का ठेका मिला। इसके बाद 2012 में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए उन्होंने SuperCharger का नेटवर्क तैयार किया। सुपर फास्ट Hyperloop Train के साथ उन्होंने जमीन के नीचे तेज रफ्तार ट्रेन का खाका पेश किया। अपने काम को अंजाम देने के लिए Boring Company बनाई।

911

एलन को अंतरिक्ष में बसानी है एक दुनिया (Elon Musk Space Dream)

 

एलन इस दुनिया में ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी घर बसाने की योजना के साथ चल रहे हैं। उनकी अगली योजना अंतरिक्ष में एक कॉलोनी (बस्ती) बनाने की है। उन्हें उम्मीद है कि 2025 तक अंतरिक्ष में आवाजही के लिए SpaceX की भूमिका अहम साबित होगी। एलन ने अंतरिक्ष में भी संभावनाएं तलाश करना शुरू कर दिया। वो मगल और चांद पर घर बनाने की जुगत कर रहे हैं। एलन का मानना है कि हमें इस दुनिया के अलावा दूसरी दुनिया भी तैयार करनी होगी। लगातार इनोवेशन के दम पर उनका ख्वाब है कि वो कमर्शियल स्पेस इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कंपनी तैयार करें और लोगों को अंतरिक्ष की सैर करा सकें।

1011

एलन मस्क के विवाद (Elon Musk Controversy) 

 

अरबपति कारोबारी एलन मस्क बड़बोले भी हैं। अलग-अलग तरह के प्रयोग के अलावा वे कभी-कभी विवादित बयानबाजी कर बैठते हैं जिससे खुद को ही नुकसान पहुंच जाए। कई बार विवादित बयान देकर उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला को अरबों का नुकसान पहुंचाया है। यहां तक की उनकी नौकरी जाने तक की बात आ गई थी। है। 1 मई 2020 को एलन मस्क ने एक ट्वीट कर माहौल गर्मा दिया। उन्होंने लिखा 'मेरे हिसाब से टेस्ला के स्टॉक प्राइस कुछ ज्यादा ही हैं।' 

1111

इस विवादित ट्वीट के सामने आते ही शुक्रवार को टेस्ला के शेयर 12% तक गिर गए और कंपनी की मार्केट वैल्यू 14 अरब डॉलर कम हो गई। 7 शब्दों के ट्वीट ने टेस्टा की वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपए घटा दी। एलन मस्क ने हर शब्द की कीमत 14 हजार करोड़ रुपए से चुकाई थी। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड भी उनसे नाराज हो गई थीं। 

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Recommended image1
SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
Recommended image2
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम
Recommended image3
Pariksha Pe Charcha 2026: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 11 जनवरी, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Recommended image4
2025 के 10 सबसे चर्चित IAS अफसर, जिनपर रही देश की नजर
Recommended image5
US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
NEWS
Hindi NewsLatest News in HindiWorld News in HindiBreaking News in HindiTechnology News in HindiAuto News in HindiToday News in HindiNational News in Hindi
SPORTS
Sports News in HindiCricket News in Hindi
ENTERTAINMENT
Bollywood News in HindiEntertainment News in HindiTV News in HindiSouth Cinema NewsBhojpuri News
BUSINESS
Business News in HindiMoney News in Hindi
CAREER
Sarkari NaukriSarkari YojanaCareer News in Hindi
ASTROLOGY
Aaj Ka RashifalRashifal in HindiTarot Card ReadingNumerology in HindiReligion News in Hindi
STATES
Rajasthan News in HindiUP News in HindiUttarakhand News in HindiDelhi News in HindiMaharashtra News in HindiPunjab News in HindiMP News in HindiBihar News in HindiJharkhand News in HindiHaryana News in HindiChhattisgarh News in Hindi
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved