- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- आमिर खान की बेटी आयरा की सगाई की 6 NEW PHOTOS, कभी किया मंगेतर को Kiss तो कभी भाई को लगाया गले
आमिर खान की बेटी आयरा की सगाई की 6 NEW PHOTOS, कभी किया मंगेतर को Kiss तो कभी भाई को लगाया गले
एंटरटेनमेंट डेस्क. ये तो सभी जानते हैं कि आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान ( Ira Khan) की सगाई हाल ही में ब्वॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) के साथ हुई है। आयरा अभी भी अपनी एंगेजमेंट की यादों में ही खोई हुई हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई से जुड़ी कुछ नई फोटोज शेयर की है, जिसमें वे कभी डांस करते तो कभी अपने छोटे भाई आजाद राव को गले लगाती नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे मंगेतर नूपुर को किस भी करती दिख रही हैं। शेयर की फोटोज में आयरा बेहद खुश के साथ मस्ती के मूड में भी नजर आ रही हैं। नीचे देखें आयरा खान की सगाई की नई PHOTOS...

आपको बता दें कि आयरा खान की सगाई में पूरा खान परिवार इकट्ठा हुआ था। इस मौके पर आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियां रीना दत्ता और किरण राव भी मौजूद थी।
सगाई में जहां आयरा खान ने जमकर डांस किया वहीं, आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव भी मस्ती के मूड में नजर आई। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि किरण डांस करती दिख रही हैं।
आयरा खान ने अपनी सगााई पार्टी को जमकर एन्जॉय किया। उन्होंने खूब मस्ती की और साथ ही जमकर थिरकती भी नजर आई।
आपको बता दें कि आयरा खान और नूपुल शिखरे एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे हैं। दोनों की रिलेशनशिप की जानकारी परिवारवालों के भी थी।
आयरा खान अक्सर नूपुर के साथ वाली फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर करती रहती है। इन फोटोज को देखकर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप हैं।
आपको बता दें कि भले ही आमिर खान ने अपनी दोनों पत्नियों से तलाक ले लिया हो लेकिन उनके बच्चों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है।
ये भी पढ़ें
FLOP अक्षय-सलमान ने दी सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में, TOP 10 की लिस्ट में जानें कौन-कौन शामिल
इसलिए कहते हैं वरुण धवन को हिट मशीन, 10 साल के करियर में 2 को छोड़ जिस मूवी में किया काम वो रही HIT
8 PHOTOS में देखें अंदर से इतना आलीशान और स्टाइलिश है मलाइका अरोड़ा का घर, हर कोना है क्लासी
30 साल में सुनील शेट्टी ने की 100 से ज्यादा फिल्में, दर्जनभर भी BOX OFFICE पर नहीं हो पाई HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।