- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या आपने कभी देखी है आमिर खान के इस आलीशान अपार्टमेंट की Inside Photos, यहां देखें घर का हर कोना
क्या आपने कभी देखी है आमिर खान के इस आलीशान अपार्टमेंट की Inside Photos, यहां देखें घर का हर कोना
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर 2013 से बांद्रा के कार्टर रोड पर बने सी-फेसिंग फ्रीडा वन अपार्टमेंट के टॉप फ्लोर पर रह रहे थे। हालांकि किराए ये फ्लैट भी कम आलीशान नहीं था। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर के अपार्टमेंट का किराया ही 10 लाख रुपए प्रति महीना था।
पिछले साल ही आमिर के इस फ्लैट की लीज खत्म हो गई थी, जिसके बाद आमिर ने इसे रिन्यू करवाने की बजाए अपने पुराने घर में जाने का फैसला कर लिया। आमिर अब परिवार के साथ अपने पुराने अपार्टमेंट में रहने लगे हैं। उनका पुराना घर पाली हिल के मरीना अपार्टमेंट में है, जिसे उन्होंने अपनी पसंद के अनुसार रेनोवेट करवा लिया है।
आमिर के बंगले की डिजाइन नेचर थीम के हिसाब से की गई है। आमिर और उनकी पत्नि किरण राव द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड की गई फोटोज में उनके घर की झलक देखी जा सकती है।
आमिर और किरण ने अपने घर में बेहद हल्के रंगों का इस्तेमाल किया है। घर के इंटीरियर से लेकर रंग-रोगन तक में सफेद और ग्रे कलर यूज किया गया है।
कपल को नेचर से इतना प्यार है कि उन्होंने अपने घर के अंदर भी कई तरह के इंटीरियर प्लांट्स लगाए हुए हैं। आमिर को पढ़ने का बहुत शौक है इसलिए उन्होंने अपने घर में खासतौर से किताबों के शेल्फ बनावाया है। और बढ़े ही करीने से सबको सजाया है।
घर का रिनोवेशन किरण ने खासतौर पर अपनी ही देखरेख में करवाया है। उन्होंने घर के हर कोने को बहुत ही करीने से सजाया है।
आमिर के घर में वुडन फर्नीचर खासतौर पर देखा जा सकता है।
शायद कम ही लोग जानते हैं कि आमिर को अपने इस अपार्टमेंट से खास लगाव है। वो अपने इस अपार्टमेंट का रेनोवेशन करवाकर इसे बंगले में तब्दील करना चाहते थे, जिसके लिए उन्हें आस-पास के दो-चार और मकानों की जरूरत है।
आपको बता दें कि मरीना अपार्टमेंट वाले घर के अलावा आमिर का एक बंगला हिल स्टेशन पंचगनी में भी है।