- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- धर्मेंद्र फैमिली के इस लड़के ने तोड़ दी घर की परंपरा, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी उठा चुका है सवाल
धर्मेंद्र फैमिली के इस लड़के ने तोड़ दी घर की परंपरा, बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी उठा चुका है सवाल
मुंबई. धर्मेंद्र का भतीजा अभय देओल 43 साल का हो गया है। अभय का जन्म 15 मार्च, 1976 को मुंबई में हुआ था। कई फिल्मों में काम करने के बावजूद अभय बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कोई खास पहचान नहीं बना पाए। अभय अभी भी फिल्मों में सक्रिय है लेकिन बतौर हीरो उन्हें कम ही याद किया जाता है। अभय, धर्मेंद्र के बड़े भाई अजीत सिंह देओल के बेटे हैं। देओल परिवार में अभय की गिनती उनमें की जाती है जिसने परिवार की परंपरा को तोड़ा है। आपको बता दें कि कुछ साल पहले अभय के पिता और धर्मेंद्र के बड़े भाई अजित का निधन हो गया था। एक बार तो किसी बात को लेकर धर्मेंद्र ने अभय को जोरदार तमाचा भी मार दिया था।
15

बता दें कि जहां देओल परिवार के स्टार्स यानी धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल को एक्शन हीरो के रूप में पहचाना जाता है वहीं अभय ने अपनी इमेज एक्शन हीरो से हटकर बनाई है। अभय खुद को एक एक्सपेरिमेंटल एक्टर मानते हैं, जो फिल्मों से लोहा लेता है।
25
धर्मेंद्र के भतीजे अभय ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में इम्तियाज अली की फिल्म 'सोचा न था' से की थी। फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने अभय को नोटिस किया। 2007 में उनकी 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। 2009 में अनुराग कश्यप की 'देव डी' में अभय के काम को काफी सराहा गया। और यहीं से उनका करियर दौड़ने लगा।
35
अभय ने हमेशा ऐसे किरदार को चुना जिससे अमूमन बड़े स्टार्स बचते हैं। 'रांझणा', 'मनोरमा सिक्स फीट अंडर', 'एक चालीस की लास्ट लोकल' और हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में अभय के किरदार बताते हैं कि वो कभी हीरो वाली कम्फर्ट जोन में नहीं रहना चाहते।
45
फिल्म इंडस्ट्री से अभय को काफी शिकायतें रही हैं। कुछ साल पहले दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- आप में टैलेंट हो या ना हो, पर बहुत सारे पैसे और मार्केटिंग से आप स्टारडम खरीद सकते है। मैंने बचपन से स्टार गेम देखा है पर कभी खेला नहीं। अफसोस की बात है कि स्टारडम का खेल इंडस्ट्री में बढ़ता ही जा रहा है।
55
अभय वैसे तो देओल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उन्हें अपने ताऊ यानी धर्मेंद्र और भाई सनी-बॉबी के साथ कम ही देखा जाता है। वहीं, वे अपनी कजिन बहन ईशा देओल के काफी करीब है। वे ईशा की फैमिली के हॉलिडे एन्जॉय करते कई बार देखें जा चुके हैं।
Latest Videos