- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
- FB
- TW
- Linkdin
असफलता के बावजूद अभिषेक चैलेंजिंग रोल के लिए अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने में जरा भी नहीं हिचकिचाए। जिसकी वजह से उन्होंने अपना एक सफल मुकाम बनाया। युवा, गुरू से लेकर कई ऐसी फिल्में जिसमें एक्टर ने अलग-अलग किरदार निभाकर अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
अभिषेक बच्चन के जन्म प्रमाण पत्र में उनका नाम अलग है। ये बात बहुत ही कम लोगों को पता है। बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम 'बाबा बच्चन' है। अभिषेक बच्चन को बचपन में डिस्लेक्सिया (Dyslexia) की बीमारी थी। यह एक ऐसी बीमारी है जिसके अंदर बच्चे को पढ़ने, लिखने और बोलने में मुश्किलें आती हैं। लेकिन एक्टर ने उसपर भी अपनी कोशिशों की वजह से काबू पा लिया।
अभिषेक बच्चन प्लेबैक सिंगर भी हैं। साल 2005 में रिलीज हुई ब्लफमास्टर में भी एक गाया गाया था। इसके अलावा वो कई रैप गा चुके हैं।
फिल्मों में आने से पहले अभिषेक एलआईसी एजेंट का काम करते थे। लेकिन बाद में उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने का मन बनाया। कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन की डॉन फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘खईके पान बनारस वाला’ के डांस स्टेप अभिषेक बच्चन के बचपन से लिया गया था। अभिषेक खेल खेल में वो डांस स्टेप किया करते थे।
साल 2004 में आई 'युवा' में उनके काम की खूब तारीफ हुई। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में गुरु, पा, धूम, दोस्ताना जैसी हिट फिल्में दी है। फिल्म पा की वजह से उनका नाम गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ के पिता की भूमिका निभाई थी।
अभिषेक बच्चन का एक शौक है जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा अभिषेक को अलग-अलग देशों के बोर्डिंग कार्ड इकट्ठा करना पसंद है।
अभिषेक की जिंदगी में ऐश्वर्या तब आई जब वो गुरू मूवी कर रहे थे। कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर अभिषेक ने अपनी को-स्टार ऐश्वर्या को रिंग देकर प्रपोज किया था। दोनों की एक प्यारी सी बेटी आराध्या है।
और पढ़ें:
'पुष्पाः द राइज' की सफलता के बाद रश्मिका मंदाना ने खरीदा अपना नया घर, वीडियो शेयर कर घर की दिखाई झलक