- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अमिताभ बच्चन ने बहू Aishwarya Rai की वजह से जब बेटे को मारा था ताना, अभिषेक ने ऐसे किया था रिएक्ट
अमिताभ बच्चन ने बहू Aishwarya Rai की वजह से जब बेटे को मारा था ताना, अभिषेक ने ऐसे किया था रिएक्ट
- FB
- TW
- Linkdin
ये किस्सा 2010 में आई फिल्म रावण से जुड़ा है। इस फिल्म में अभिषेक-ऐश्वर्या लीड रोल में थे। हालांकि, डायरेक्टर मणि रत्नम की यह फिल्म बॉक्सऑफिस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।
वैसे, अमिताभ बच्चन के लिए यह बात फेमस है कि वे किसी से भेदभाव नहीं करते हैं। उन्हें जो कहना होता है वे कह देते है फिर चाहे मामला उनके बेटे अभिषेक से जुड़ा या फिर बहू ऐश्वर्या राय से। इस बात खुलासा अभिषेक ने खुद एक इंटरव्यू में किया था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अभिषेक ने कुछ साल पहले इंटरव्यू मे कहा था कि उनके डैड को बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की एक्टिंग बेटे से ज्यादा बेहतर लगती है। उन्होंने बताया था कि जब रावण फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तब ट्रेलर देखकर डैड ने मेरी पीठ ठोंकते हुए कहा कि ठीक था लेकिन ऐश्वर्या तुमसे बेहतर थी।
वहीं, अभिषेक ने यह भी कहा था कि मैं अपनी पत्नी से कॉम्पिटीशन नहीं करता हूं। मुझे लगता है कि वह हमारी फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट स्टार्स में से एक है। उसका काम खुद उनके बारे में बताता है। मुझे किसी के साथ कॉम्पिटीशन करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा था- मुझे खुद से कॉम्पिटीशन करना है। मेरे लिए जरूरी है कि मैं हर बार कुछ बेहतर करने की कोशिश करूं। अगर अपने परफॉर्मेंस में पिछले परफॉर्मेंस की तुलना में कुछ सुधार नहीं करते हैं तो आप एक्टर बनने के लायक नही हैं।
जब अभिषेक से 3 साल बड़ी ऐश से शादी करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- वह बॉलीवुड की एक कामयाब एक्ट्रेस या मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, इस कारण उन्होंने शादी नहीं की। वे शादी करने के लिए तैयार इसलिए हुए क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छी इंसान है। वह एक ऐसी महिला है जो रात में बिना मेकअप के रहती हैं और जैसी हैं वैसी ही खुद को सबके सामने रखती हैं। वह कभी दिखावा नहीं करती।
'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के'(2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006) और 'गुरु'(2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं, शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज'(2008) और 'रावन'(2010) रिलीज हुई थी।
बात वर्कफ्रंट की करें तो द बिग बुल के अलावा अभिषेक दसवीं और बॉब बिस्वास फिल्म में नजर आएंगे। वहीं, ऐश्वर्या राय के पास फिलहाल किसी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे साउथ की फिल्म में काम कर रही है। मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में ऐश पहली बार डबर रोल में नजर आएंगी।