- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उदित नारायण के बेटे की सजी बारात, दूल्हा बने आदित्य पापा संग नाचते हुए पहुंचे अपनी दुल्हन लेने
उदित नारायण के बेटे की सजी बारात, दूल्हा बने आदित्य पापा संग नाचते हुए पहुंचे अपनी दुल्हन लेने
मुंबई. टीवी होस्ट, सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण की आज यानी की 1 दिसंबर को शादी है। वो लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में अब सिंगर उदित नारायण के बेटे की बरात सज गई है और वो अपनी होने वाली बहू को लेने के लिए बारात लेकर श्वेता के घर पहुंच चुके हैं। इस दौरान दूल्हे का जोड़ा पहन आदित्य ने ढोल पर जमकर डांस किया साथ में उनके पिता उदित ने भी बेटे का साथ दिया। सामने आई बरातियों की फोटोज...
- FB
- TW
- Linkdin
उदित नारायण और बेटे आदित्य नारायण साथ बारातियों की फोटोज सामने आ चुकी हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों बाप-बेटे दुल्हन को लेने नाचते हुए जा रहे हैं और इस दौरान उनकी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है।
तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि आदित्य दूल्हे के गेटअप में बेहद प्यारे लग रहे हैं। उन्होंने शेरवानी पहनी हुई और उसके साथ ही एक्टर ने चश्मा भी पहना हुआ है। वहीं पिता उदित ने ऑरेंज कलर की शेरवानी के साथ बेटे के मैचिंग का साफा पहना हुआ है।
इसके साथ ही आदित्य की शादी में सरकार के निर्देशों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। कम बारातियों के साथ-साथ आदित्य मास्क लगाते भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।
बीते दिनों ही इससे पहले आदित्य की तिलक सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन तस्वीरों में होने वाली बहू और ससुर उदित के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था।
बता दें, आदित्य श्वेता अग्रवाल के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे। 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों स्टार्स ने शादी करने का फैसला लिया।
वहीं, अगर बात की जाए श्वेता अग्रवाल की तो वो एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी। वो टीवी शो जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (2000), 'शगुन' (2001) और 'देखो मगर प्यार से' (2004) में नजर आ चुकी हैं।
श्वेता ने टीवी सीरीयल 'शगुन' में आरती की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था।
श्वेता शॉर्ट फिल्म 'सुन साहिबा सुन' (2004) में भी नजर आई थीं। इसमें उपेन पटेल लीड रोल में थे। इसके अलावा श्वेता Turkish मूवी Miras (2008) का भी हिस्सा रहीं। एक्ट्रेस ने 'तंदूरी लव', 'शापित' जैसी फिल्मों में काम किया है। तंदूरी लव 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, Swiss-German, जर्मन और फ्रैंच में रिलीज हुई थी।
इसके साथ ही श्वेता फिल्म 'शापित' में भी नजर आई थीं। 'शापित' में आदित्य नारायण के अपोजिट श्वेता ने ही रोल प्ले किया था। ये लीड एक्टर के तौर पर आदित्य की पहली फिल्म थी। इस मूवी को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट की थी।
बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को रखी गई है। कोरोना की वजह से शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया है। शादी मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में होगी।