- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब शादी में वरमाला के दौरान आदित्य नारायण को होना पड़ा शर्मिंदा, लेनी पड़ी दोस्त की मदद
जब शादी में वरमाला के दौरान आदित्य नारायण को होना पड़ा शर्मिंदा, लेनी पड़ी दोस्त की मदद
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शादी के यादगार लम्हे के बारे में बताते हुए आदित्य ने कहा कि 'वरमाला के दौरान जब दोस्तों ने उन्हें ऊपर उठाया, तब उनका पायजामा फट गया था।'
'इसके बाद फेरों के लिए उन्हें अपने दोस्त का पायजामा पहनना पड़ा। किस्मत से उनका और उनके दोस्त का पायजामा एक जैसा था।'
इसी इंटरव्यू में आदित्य ने आगे बताया कि 'उन्होंने अंधेरी में 5 बीएचके हाउस खरीदा है, जो उनके पैरेंट्स के घर से तीन बिल्डिंग छोड़कर है।'
आदित्य ने बताया कि वो '3-4 महीने में वहां वहां शिफ्ट हो जाएंगे और पैरेंट्स उनसे कुछ कदम की दूरी पर रहेंगे।' आदित्य की मानें तो 'उन्होंने अपना नया घर कई साल की बचत से खरीदा है।'
आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। कोरोना के चलते सेरेमनी में दोनों पक्षों के परिवार वाले, रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त को मिलाकर करीब 50 लोग ही शामिल हुए थे।
2 दिसंबर को मुंबई में आदित्य-श्वेता का वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और गोविंदा समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई देने पहुंचे।