- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जयमाला से सात फेरे लेने तक, यहां देखें आदित्य नारायण की शादी की सारी फोटोज
जयमाला से सात फेरे लेने तक, यहां देखें आदित्य नारायण की शादी की सारी फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में आदित्य और श्वेता एक-दूसरे का हाथ थामे शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि आदित्य श्वेता को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना चाहते हों।
दरअसल, तस्वीरों में आदित्य श्वेता को पकड़कर संभालते भी दिख रहे हैं। फोटोज को देखकर ये जाहिर है कि वो उनका काफी ख्याल रखा।
आदित्य और श्वेता दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में बेहद प्यारे लग रहे थे। इनकी जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। श्वेता और आदित्य ने क्रीम कलर का आउटफिट कैरी किया था।
बता दें, इससे पहले आदित्य की बरात लेकर जाते हुए कुछ फोटोज ने सोशल मीडिया पर धमाल मचाया था। नारायण परिवार ढोल की थाप पर नाचते हुए अपनी दुल्हन (बहू) को लेने पहुंचे थे।
बरातियों के साथ-साथ पापा उदित नारायण ने बेटे आदित्य के साथ जमकर डांस किया था।
गौरतलब है कि आदित्य ने श्वेता के साथ 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया। इनकी शादी कोरोना काल को देखते हुए कम लोगों के बीच ही हुई थी।
कोरोना महामारी को देखते हुए आदित्य की शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।
श्वेता का हाथ थामे सात फेरे लेते दिखे आदित्य नारायण।
सजी-धजी पत्नी से नजर नहीं हटा पाए आदित्य।