- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- हाथ में मेहंदी और चूड़ा रेड कलर के गाउन में वेडिंग रिसेप्शन में खूबसूरत दिखी आदित्य की दुल्हन
हाथ में मेहंदी और चूड़ा रेड कलर के गाउन में वेडिंग रिसेप्शन में खूबसूरत दिखी आदित्य की दुल्हन
- FB
- TW
- Linkdin
वेडिंग रिसेप्शन में नारायण परिवार की बहू श्वेता अग्रवाल ने हाथों में मेहंदी और उस पर चूड़ा पहन रखा था। इसके साथ ही उन्होंने इस वेडिंग रिसेप्शन में रेड कलर का गाउन पहन रखा था। इस पूरे वेडिंग रिसेप्शन के दौरान वो बेहद प्यारी लग रही थीं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में आदित्य और श्वेता एक-दूसरे का हाथ थामे शादी की रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि आदित्य श्वेता को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ना चाहते हों।
वहीं अगर बात की जाए आदित्य नारायण की तो उन्होंने ब्लैक कलर का सूट पहना था। इसके साथ ही चश्मा भी लगाया था।
इससे पहले आदित्य की श्वेता के साथ शादी की फोटोज वायरल हुई थी। जिसमें आदित्य श्वेता को पकड़कर संभालते दिखे थे। फोटोज को देखकर ये जाहिर था कि उन्होंने उनका शादी में काफी ख्याल रखा।
आदित्य और श्वेता दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में भी बेहद प्यारे लगे थे। इनकी जोड़ी को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। श्वेता और आदित्य ने क्रीम कलर का आउटफिट कैरी किया था।
बता दें, आदित्य की बरात लेकर जाते हुए कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आए थे। नारायण परिवार ढोल की थाप पर नाचते हुए अपनी दुल्हन (बहू) को लेने पहुंचे थे।
बरातियों के साथ-साथ पापा उदित नारायण ने बेटे आदित्य के साथ जमकर डांस किया था। गौरतलब है कि आदित्य ने श्वेता के साथ 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का फैसला किया। इनकी शादी कोरोना काल को देखते हुए कम लोगों के बीच ही हुई थी।
कोरोना महामारी को देखते हुए आदित्य की शादी में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। इनकी शादी समारोह इस्कॉन टैंपल में हुआ था।