- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- नुसरत जहां की अनजान शख्स के साथ वायरल हो रही है रोमांटिक PHOTOS
नुसरत जहां की अनजान शख्स के साथ वायरल हो रही है रोमांटिक PHOTOS
मुंबई. टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) इन दिनों पति निखिल जैन (Nikhil Jain) के साथ विवादों को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों नुसरत ने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य कहा था और रिश्ते को लिव इन रिलेशनशिप कह दिया था। वहीं, निखिल ने भी नुसरत से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। इसी बीच नुसरत के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर भी चर्चा भी होने लगी। अब बीजेपी नेता यश दासगुप्ता (Yash Das Gupta) और नुसरत जहां की रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही हैं। नीचे देखें यश-नुरसत की रोमांटिक फोटोज...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले कुछ वक्त से 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता के काफी करीब आ गई हैं। रिपोर्ट्स है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी भी थी।
खबर है कि यश दासगुप्ता के साथ नुसरत जहां का अफेयर चल रहा है। यह बात तब बाहर आई जब से दोनों ने एक फिल्म की शूटिंग साथ में शुरू की थी। बता दें कि दोनों ने साथ में कई सारे प्रोजेक्ट पर काम किया है।
नुसरत की पर्सनल लाइफ में चल रहे विवाद को लेकर यश ने कोलकाता टाइम्स से कहा था- उन्हें नुसरत की घरेलू समस्याओं के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं हर साल सड़क यात्राएं करता हूं, मैं इस बार राजस्थान गया था। मेरे साथ इन यात्राओं पर कोई भी जा सकता है।
बता दें कि यशदास गुप्ता बंगाल के पॉपुलर एक्टर हैं। यश दासगुप्ता ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी का दामन थाम लिया था। वो चंडीतला से चुनाव भी लड़े थे लेकिन जीत नहीं पाए थे।
10 अक्टूबर, 1985 को कोलकाता में जन्मे यश दासगुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने नेशनल टीवी से अपने करियर की शुरुआत की।
यशदास को हिंदी शो कोई आने को है, बंदिनी, बसेरा, ना आना इस देश लाडो, अदालत और महिमा शनिदेव की में देखा जा चुका है। इसके साथ ही यशदास बंगाली सीरियल बोझेना से बोझेना में भी काम कर चुके हैं।
इसके अलावा यशदास गुप्ता बंगाली फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। सबसे पहले वो 2016 में आई गैंगस्टर में नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने वन, टोटल दादागीरी, फिदा, मोन जाने ना और एसओएस कोलकाता में काम किया है।
वहीं टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने निखिल जैन से 2019 में शादी की। दोनों ने तुर्की में शादी की थी और उसके बाद नुसरत जहां ने संसद में शपथ ली। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में रिसेप्शन दिया था। इसमें तमाम नेता और बंगाली सिनेमा के एक्टर एक्ट्रेस शामिल हुए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।