- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- प्रेग्नेंट नुसरत जहां के पति का बड़ा खुलासा, बोले-वो ही शादी रजिस्टर कराने हमेशा करती रही इंकार
प्रेग्नेंट नुसरत जहां के पति का बड़ा खुलासा, बोले-वो ही शादी रजिस्टर कराने हमेशा करती रही इंकार
- FB
- TW
- Linkdin
नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर कहा था- कानूनी तौर पर ये शादी वैलिड नहीं है, बल्कि हम इसे एक रिलेशनशिप या फिर लिव-इन रिलेशनशिप कह सकते हैं। इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हम बहुत पहले ही अलग हो गए थे, लेकिन मैंने इस पर बात नहीं की, क्योंकि मैं अपनी निजी जिंदगी को खुद तक ही सीमित रखना चाहती थी। हमारी सो कॉल्ड शादी कानूनी रूप से मान्य नहीं है।
अब निखिल ने शादीशुदा जिंदगी, उनपर और उनकी फैमली पर लगाए नुसरत के आरोपों पर स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा-प्यार नहीं था, फिर भी मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया तो वो खुशी-खुशी मान गई। हम तुर्की गए डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए। 2019 में हमने शादी की और कोलकाता में रिसेप्शन दिया था।
उन्होंने बताया- हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहे थे और सोसायटी को भी हमने अपना परिचय इसी तरह दिया था। मैंने अपना पूरा वक्त और हक चीज एक पति की तरह निभाई। दोस्त, परिवार और करीबी लोग सब जानते हैं कि मैंने नुसरत के लिए क्या कुछ नहीं किया है। मैंने उन्हें हमेशा बिना किसी शर्त के सपोर्ट किया है। लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद उसमें चेंज आने लगा।
निखिल ने कहा- हम जब साथ रह रहे थे तो मैंने कई बार उससे शादी रजिस्टर कराने के लिए कहा लेकिन हर बार वो बात को टालती गई। 5 नवंबर, 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में रहने चली गईं। उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रह रहे। वह अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गईं।
निखिल ने दुखी मन से कहा- मीडिया रिपोर्ट्स में जो भी चीजें सामने आ रही हैं, उससे मैं दुखी हूं। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने नुसरत को चीट किया है। आखिरकार मैंने 8 मार्च को उनके खिलाफ कोर्ट में सिविल सूट फाइल किया, जिसमें शादी को रद्द करने की मांग की। जुलाई तक सुनवाई होगी।
अब नुसरत ने अपनी शादी के सारे फोटोज इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए हैं। इतना ही नहीं, इस पूरे विवाद के बीच नुसरत जहां ने अपनी एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की थी। इस फोटो पर उन्होंने लिखा था- मैं नहीं चाहती कि मुझे एक ऐसी औरत के रूप मे याद किया जाए, जो अपना मुंह बंद रखती थी। मैं ऐसे ही खुश हूं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत जहां पिछले कुछ वक्त से 'एसओएस कोलकाता' फिल्म में उनके को-स्टार रहे यश दासगुप्ता के काफी करीब आ गई हैं। रिपोर्ट्स है कि वो यश दास के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों कुछ महीनों पहले राजस्थान ट्रिप पर भी गए थे। इन खबरों पर नुसरत जहां और यश ने अपनी प्रतिक्रिया दी भी थी।
कोलकाता टाइम्स से बातचीत में नुसरत जहां ने कहा था कि उनके निजी जीवन के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर जारी अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं।