- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- करोड़ों का फ्लैट छोड़ सास-ससुर के साथ इसलिए रहती है ऐश्वर्या, ऐसा दिखता है बच्चन बहू का आलीशान घर
करोड़ों का फ्लैट छोड़ सास-ससुर के साथ इसलिए रहती है ऐश्वर्या, ऐसा दिखता है बच्चन बहू का आलीशान घर
- FB
- TW
- Linkdin
हालांकि, अपना खुद का घर होने के बावजूद ऐश्वर्या अपनी सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ ही जलसा बंगले में रहती है। ससुरालवालों के साथ रहने की वजह ऐश ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
ऐश-अभी ने ये लग्जीरियस घर तो ले लिया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक कपल इस नए अपार्टमेंट में शिफ्ट नहीं हुआ है। इसकी वजह है कि वे अपने पेरेंट्स के साथ ही रहना चाहते हैं।
ऐश ने कहा था- मुझे मां-बाप से बचपन से परिवार के साथ रहने के मूल्य सीखाए है। एक साथ रहने से ही परिवार में प्यार बढ़ता है और हम एक-दूसरे के करीब आ पाते हैं। परिवार तभी मजबूत होता है जब सभी लोग साथ मिलकर रहते हैं।
ऐश्वर्या का यह घर मुंबई में सनटेक रियलिटी में हैं, जिसे सनटेक की इन-हाउस टीम ने ही डिजाइन किया है।
इस अपार्टमेंट में सुविधा की हर चीज मौजूद है। अंदर से दिखने में ये अपार्टमेंट बेहद लग्जीरियस है।
घर के बेडरूम में क्लास की बड़ी-बड़ी खिड़कियां है, जिससे बाहर का शानदार व्यू देखा जा सकता है।
एक शानदार स्विमिंग पूल भी इस अपार्टमेंट में मौजूद हैं।
घर में मौजूद किचन में को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है।