- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- बहू ऐश्वर्या राय के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं अमिताभ बच्चन, जानें कैसी है इन 8 ससुर-बहू की बॉन्डिंग
बहू ऐश्वर्या राय के लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं अमिताभ बच्चन, जानें कैसी है इन 8 ससुर-बहू की बॉन्डिंग
- FB
- TW
- Linkdin
इनके अलावा दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर, सुजैन खान से लेकर काजोल और नेहा धूपिया तक अपने ससुर के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती है। वही, बात हेमा मालिनी की करें तो उनके ससुर अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था उनके ससुर जी के साथ रिलेशन बहुत अच्छे रहे हैं। वे उनका हमेशा सपोर्ट करते थे।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 2018 में शादी की थी। रणवीर के पापा जगजीत सिंह भवनानी दीपिका को अपनी बहू नहीं बेटी मानते है। और उन्हें रणवीर से भी ज्यादा प्यार करते हैं। इसका खुलासा खुद दीपिका ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था।
हेमा मालिनी भी अपने ससुर केवल कृष्ण सिंह देओल के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती थी। हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल के मुताबिक, धर्मेंद्र के पिता, हेमा और उनकी फैमिली को बहुत पसंद करते थे। हेमा ने बताया था- ससुर जी अक्सर चाय पर पिता और भाई से मिला करते थे। इस दौरान वे पंजे भी लड़ाया करते थे और उन्हें (धर्मेंद्र के पिता और भाई) हराने के बाद मजाक करते हुए कहते थे, तुम लोग घी मक्खन लस्सी खाओ। इडली और सांभर से ताकत नहीं आती। इसके बाद वे खूब हंसते थे।
2007 में ऐश्वर्या राय ने अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की थी। अभिषेक से शादी के बाद ऐश्वर्या और अमिताभ में बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। जब फिल्म हीरोइन को ऐश्वर्या ने करने से मना कर दिया था और डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने ऐश पर कमेंट किया था तब बिग बी बहू के आगे ढाल बनकर खड़े हो गए थे और जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी।
साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ सुपरस्टार नागार्जुन की बहू है। समांथा और नागार्जुन एक-दूसरे के बेहतरीन दोस्त है। नागार्जुन हमेशा अपनी बहू के सपोर्ट में खड़े रहते हैं।
काजोल के ससुर वीरू देवगन अब इस दुनिया में नहीं है। लेकिन वे अपने ससुर के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करती थी। ससुर के निधन के एक सप्ताह बाद काजोल ने एक नोट लिखा था- खुशी के समय में... उन्होंने (वीरू देवगन) इस दिन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीता लेकिन इसे साबित करने में लाइफ का टाइम लग गया। इतने लोग इस शख्स के जीवन पर शोक मना रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना जीवन अच्छी तरह जिया।
सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से 2018 में शादी की थी लेकिन हमेशा ही आनंद के पिता को सोनम ने अपने पापा की जगह दी है। वे अपने सास ससुर के साथ वेकेशन पर भी जाती हैं। शादी के बाद एक इंटरव्यू में सोनम ने कहा था- मैं एक पापा का घर छोड़कर दूसरे पापा के घर आ गई हूं।
2014 में ऋतिक रोशन और सुजैन ने अपनी कई साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया था लेकिन फिर भी सुजैन अपने ससुर राकेश रोशन के बेहद करीब हैं। आज भी वो उन्हें पिता का दर्जा देती है।
नेहा धूपिया अपने ससुर बिशन सिंह बेदी को अपना दूसरा पिता मानती हैं। वह अपने ससुर के मान सम्मान का पूरा ख्याल रखती हैं। दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग है।