- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनतीं सास जया बच्चन, जानें कैसे हैं बॉलीवुड की इन 8 सास-बहू के रिश्ते
ऐश्वर्या के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सुनतीं सास जया बच्चन, जानें कैसे हैं बॉलीवुड की इन 8 सास-बहू के रिश्ते
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को 'ऐश ऐश' कहकर आवाज दी। इस पर जया उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं 'क्या ऐश ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।' ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मदर-इन-लॉ जया बच्चन के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं। ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के रिश्तों को लेकर अक्सर मीडिया में खबरें आती रहती हैं। लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
काजोल-वीना देवगन :
काजोल और उनकी सास वीना देवगन के बीच अच्छी बांडिंग हैं। फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के दौरान काजोल जब बुल्गारिया में थीं तो अजय की मां ने काजोल के दोनों बच्चों युग और न्यासा का ख्याल रखा। काजोल जब भी शूटिंग में बिजी रहती हैं तो उनकी सास बच्चों का ध्यान रखती हैं।
रानी मुखर्जी-पामेला चोपड़ा :
रानी मुखर्जी के मुताबिक, उनकी सास पामेला चोपड़ा बहुत ही अच्छी महिला हैं। आदित्य (पति) आज जो कुछ भी हैं, वो उन्हीं की वजह से हैं। उन्होंने आदित्य को जिस तरह से बड़ा किया है, वह उनमें स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। उन्होंने आदित्य को बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं और इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं।
करीना कपूर-शर्मिला टैगोर :
करीना कपूर की भी अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ अच्छी बॉन्डिंग है। अपने पॉपुलर रेडियो चैट शो व्हॉट वुमन वांट में करीना कपूर खान ने सास शर्मिला से बेझिझक होकर पूछा कि बेटी और सास में क्या फर्क है। इस सवाल का बेहतरीन जवाब देते हुए शर्मिला ने कहा, ‘बेटी वो होती है जो आपके साथ बड़ी हुई है, तो आप उसका स्वाभाव जानते हैं, आप जानते हैं कि वो कब गुस्सा होती है और इसके साथ कैसा बिहेव करना है, जब आप अपनी बहू से मिलते हैं तो वो पहले ही बड़ी हो चुकी होती है और आप नहीं जानते कि उसका स्वाभाव क्या है इसलिए समझने में थोड़ा समय लगता है, जब कोई नई लड़की आपके घर आती है तो आपको चाहिए कि आप उसका स्वागत करें, और उसे कंफर्टेबल करें’।
जूही चावला-सुनैना :
जूही चावला के मुताबिक, उनकी मैरिड लाइफ की शुरुआत में जब वो शूट पर बाहर होती थीं तो उनकी सास सुनैना उनके दोनों बच्चों को लेकर युगांडा चली जाती थीं। ताकि वो निश्चिन्त होकर शूट पूरा कर सकें। पिछले साल सास के बर्थडे पर जूही ने उनकी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'जब भी मुझे लगा कि मेरी दुनिया खत्म होने वाली है, तो उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। जब भी मैं कहीं खो जाती थी, तो वह हमेशा मेरे पास होती थीं। बता दें 1995 में जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी।
सोनाली बेन्द्रे-मधु बहल :
'हम साथ-साथ हैं' फिल्म में एक अच्छी बहू का किरदार निभानेवाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे असल जिंदगी में भी अच्छी बहू हैं। वो ऐसी चंद बहुओं में शुमार हैं जो अपनी सास के साथ बेहद प्यार से पेश आती हैं। वो अपनी सास मधु बहल को अपनी मां समझती हैं और उनके साथ कई मौकों पर देखी जा चुकी हैं।
जेनेलिया-वैशाली देशमुख :
रितेश देशमुख की पत्नी और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा की अपनी सास के साथ क्लोज बॉन्डिंग है। कई खास मौकों पर वो अपनी सास के साथ नजर आ चुकी हैं। यहां तक की कई पार्टीज में भी जेनेलिया और उनकी सास वैशाली देशमुख को एक साथ देखा गया है।
सोनम कपूर-बीना आहूजा :
सोनम अपनी सास बीना आहूजा के बारे में कहती हैं, मैं अपनी सास को मां कहना पसंद करती हूं। उनके दो बच्चे हैं और मुझे वो तीसरे बच्चे की तरह मानती हैं। मां होने के साथ-साथ वो मेरी अच्छी दोस्त भी हैं। उनकी कोई बेटी नहीं है, इसलिए वो कहती हैं कि उन्हें मुझमें उनकी बेटी दिखाई देती है। मेरा मानना है कि सभी को मेरी तरह खुशकिस्मत होना चाहिए।