- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं ऐश्वर्या राय, नौवीं क्लास में ही मिल गया था पहला ऑफर
मॉडलिंग के दिनों में ऐसी दिखती थीं ऐश्वर्या राय, नौवीं क्लास में ही मिल गया था पहला ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश्वर्या ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में जगह मिली थी। 1993 में एक्टर आमिर खान के साथ पेप्सी के ऐड में आकर ऐश्वर्या बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं। इसके बाद ऐश्वर्या राय 1994 में मिस वर्ल्ड बनीं।
फिल्मों से ज्यादा मॉडलिंग में पॉपुलर : जानकारों के अनुसार ऐश्वर्या का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये मॉडलिंग का जादू ही था, जिसने उन्हें इंटरनेशनल लेवल तक पॉपुलैरिटी दिलाई और आज भी उनका जलवा बरकरार है। ऐश्वर्या कई इंटरनेशनल कंपनियों की ब्रान्ड एम्बेसडर हैं। इसके चलते उन्हें 2003 में कान्स जैसे नामी फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका भी मिला और अब वो हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं।
ऐश्वर्या राय के एंडोर्समेंट्स : कैमलिन पेंसिल के ऐड से शुरू हुआ ऐश्वर्या का मॉडलिंग सफर अब भी जारी है। वो टाइटन वॉचेज, लॉन्जिस वॉचेज, लॉरियल, कोकाकोला, लक्मे कॉस्मेटिक्स, फिलिप्स, पॉमोलिव, लक्स, फूजी फिल्म्स, नक्षत्र डायमंड्स, कल्याण ज्वैलर्स, प्रेस्टीज जैसे बड़े ब्रान्ड का चेहरा बन चुकी हैं।
साउथ फिल्म से किया डेब्यू : ऐश्वर्या ने साउथ की फिल्म 'इरुवर' (1997) से एक्टिंग करियर शुरू किया था, जिसे मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने काम किया है। उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'और प्यार हो गया' (1999) है। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल थे।
'हम दिल दे चुके सनम' से मिली पहचान : ऐश्वर्या को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) से पहचान मिली। उन्होंने 'देवदास' (2002), 'धूम 2' (2006), 'उमराव जान' (2006), 'गुरु' (2007), 'सरकार राज' (2008), 'हमारा दिल आपके पास है' (2000), 'मोहब्बतें' (2000), 'ताल' (1999), 'आ अब लौट चलें' (1999), मोहब्बतें (2000), 'जोधा अकबर' (2008) सहित कई फिल्मों में काम किया है।
3 फिल्मों में दिखेंगी ऐश्वर्या :
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या के पास अभी 3 प्रोजेक्ट्स हैं। इनमें से एक मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' है। वहीं पति अभिषेक बच्चन के साथ वो 'गुलाब जामुन' में नजर आएंगी। इसके अलावा एक फिल्म डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह की 'जैस्मिन : स्टोरी ऑफ लीज्ड वॉम्ब' भी है।
13 साल पहले बनीं बच्चन खानदान की बहू :
ऐश्वर्या ने अप्रैल, 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की। शादी के 4 साल बाद नवंबर, 2011 में उनकी बेटी आराध्या का जन्म हुआ। बता दें कि जुलाई, 2020 में ऐश्वर्या और उनकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। हालांकि बाद में दोनों ठीक हो गईं।