- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- ऐश्वर्या, करीना से Madhuri Dixit तक, जब शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो गईं ये 10 एक्ट्रेस
ऐश्वर्या, करीना से Madhuri Dixit तक, जब शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो गईं ये 10 एक्ट्रेस
मुंबई। बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो चुकी हैं। इनमें अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) तक कई एक्ट्रेस शामिल हैं। ऐश्वर्या राय तो मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में काम कर रही थीं, लेकिन इसी बीच वो प्रेग्नेंट हो गईं। जब ये बात मधुर भंडारकर को पता चली तो उन्होंने काफी नाराजगी जताई थी। हालांकि, मुश्किल वक्त में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी बहू ऐश्वर्या के सपोर्ट में आए थे। वैसे, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब शूटिंग के दौरान किसी एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पता चली हो। पहले भी ऐसा कई बार हुआ है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं ऐसी ही 10 एक्ट्रेस के बारे में, जो शूटिंग पीरियड के दौरान ही प्रेग्नेंट हो गईं।

ऐश्वर्या राय :
फिल्म 'हीरोइन' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिस वजह से उन्होंने फिल्म की शूटिंग बीच में ही रोक दी थी। इस फिल्म के कुछ सीन ऐश्वर्या के साथ शूट हो चुके थे। ऐश्वर्या के फिल्म को बीच में छोड़ने से मेकर्स को काफी नुकसान भी हुआ था। बाद में ऐश्वर्या की जगह इस फिल्म में करीना कपूर को ले लिया गया। ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की वजह से मधुर भंडारकर और बच्चन फैमिली में मनमुटाव भी हो गया था।
करीना कपूर :
करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के दौरान भी प्रेग्नेंट हो गई थीं। करीना जब शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तो उसी दौरान उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला था। हालांकि प्रेग्नेंसी के बाद भी उन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स की शूटिंग की, लेकिन बाद में डिलीवरी से पहले ब्रेक ले लिया था। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में इस मांग ने भी जोर पकड़ा कि एक्ट्रेस फिल्म की शूटिंग के दौरान अश्योर करें कि वो प्रेग्नेंट नहीं होंगी।
माधुरी दीक्षित :
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने काम के साथ किसी भी हालात में समझौता नहीं किया। दरअसल, फिल्म 'देवदास' के दौरान माधुरी प्रग्नेंट हो गई थीं। हालांकि, बावजूद इसके उन्होंने फिल्म के एक गाने 'हमपे ये किसने हर रंग डाला' में बेहतरीन डांस किया था। इस गाने में माधुरी ने काफी भारी लहंगा भी पहना था।
काजोल :
काजोल (Kajol) 2010 में फिल्म 'वी आर फैमिली' की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थीं। इस फिल्म में काजोल ने तीन बच्चों की मां का रोल निभाया था। प्रेग्नेंट होने के बाद भी काजोल ने न सिर्फ फिल्म की शूटिंग पूरी की, बल्कि उन्होंने प्रमोशनल इवेंट में भी हिस्सा लिया था। हालांकि अजय देवगन चाहते थे कि काजोल आराम करें लेकिन डिलीवरी के कुछ महीने पहले तक काजोल लगातार काम करती रहीं। बाद में काजोल ने बेटे युग को जन्म दिया था।
जूही चावला :
जूही चावला (Juhi Chawla) ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। इसके बाद भी उन्होंने फिल्में नहीं छोड़ीं। जब जूही पहली बार प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अमेरिका से स्टेज शो का ऑफर आया था, जिसे जूही ने मना नहीं किया। इतना ही नहीं, दूसरी बार फिल्म 'झंकार बीट्स' की शूटिंग के दौरान भी जूही प्रेग्नेंट हो गई थीं।
श्रीदेवी :
फिल्म 'जुदाई' की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी (Sridevi) प्रेग्नेंट थीं। उस वक्त वो अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर को जन्म देने वाली थीं। इस फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर थे। कहा जाता है कि जिस समय श्रीदेवी प्रेग्नेंट थीं, तब उनकी शादी भी नहीं हुई थी। बाद में श्रीदेवी और बोनी की शादी हुई। जुदाई में उर्मिला मातोंडकर का नाम जाह्नवी था और श्रीदेवी ने भी बाद में अपनी बेटी का नाम यही रखा।
मौसमी चटर्जी :
फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' की शूटिंग के दौरान मौसमी चटर्जी (Mausami Chatterjee) प्रेग्नेंट थीं। मनोज कुमार के लीड रोल वाली इस फिल्म में मौसमी के साथ एक रेप सीन शूट होना था। चूंकि उस वक्त मौसमी प्रेग्नेंट थीं और तबीयत भी ठीक नहीं रहती थी। इसलिए मौसमी इस बात को लेकर चिंता में थीं कि आखिर ये रेप सीन वो शूट कैसे करेंगी। हालांकि बाद में ये सीन शूट हुआ था।
जया बच्चन :
फिल्म 'शोले' से पहले ही जया (Jaya Bachchan) और अमिताभ (Amitabh) शादी कर चुके थे और फिल्म की शूटिंग के दौरान जया प्रग्नेंट थीं। इस फिल्म के एक सीन में जया बच्चन का बेबी बंप साफ नजर आता है। बाद में जया ने बेटी श्वेता को जन्म दिया था।
कोंकणा सेन :
कोंकणा सेन (Konkana Sen) ने प्रेग्नेंसी पीरियड में ही फिल्म मिर्च के अलावा राइट या रांग की शूटिंग की थी। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी की हालत में उन्होंने एक फोटोशूट भी करवाया था। साथ ही फिल्म के प्रमोशन में भी शामिल हुई थीं।
नंदिता दास :
एक्ट्रेस और डायरेक्टर नंदिता दास (Nandita Das) फिल्म ‘आई एम’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। हालांकि, ऐसे समय में भी उन्होंने घर पर आराम करने के बजाय शूटिंग पर जाना ठीक समझा। फिल्म में नंदिता ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो घर पर अकेली रहती थी लेकिन वह मां बनना चाहती थी।
ये भी पढ़ें :
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।