- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- शाहजहां बन ताज महल के सामने नाचते नजर आए अक्षय कुमार, सैफ की बेटी के साथ यहां कर रहे ये काम
शाहजहां बन ताज महल के सामने नाचते नजर आए अक्षय कुमार, सैफ की बेटी के साथ यहां कर रहे ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे शाहजहां बने ताज महल के आगे नाचते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडिय पर कैप्शन लिखा- वाह ताज।
अक्षय ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं और गुलाब लेकर गोल-गोल घुम रहे हैं। इस वीडियो को स्लो मोशन में शूट किया गया है।
शूटिंग सेट पर अक्षय कुमार और सारा अली खान। सारा ने इस दौरान रानी कलर का लहंगा पहना हुआ था।
शाहजहां बने अक्षय कुमार सीन शूट करते हुए।
अक्षय और सारा चेहरे पर मास्क लगाए ताज महल शूटिंग करने पहुंचे।
अक्षय और सारा को देखने भारी भीड़ भी इकट्ठा हुई, हालांकि, सुरक्षा बलों ने उन्हें दोनों से दूर ही रखा।
ताज महल पहुंच अक्षय पूरे समय सारा से बात करते नजर आए।
सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल शूट किया था। हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी।
इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया जाएगा। सारा बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी।