- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- सरेआम इस वजह से अक्षय कुमार ने पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मेरे पेट पर लात मर मारो
सरेआम इस वजह से अक्षय कुमार ने पत्नी से हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- मेरे पेट पर लात मर मारो
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना का कहर है। रोज हजारों की संख्या में लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में इस महामारी से बचाव के लिए 31 मई तक लॉकडाउन किया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में कैद है। इंडस्ट्री भी ठप पड़ी है। न किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है और न ही कोई फिल्म रिलीज हो रही है। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ी एक मजेदार खबर सामने है। दरअसल, उनकी फिल्म पैडमैन की रिलीज को दो साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर पर दी लेकिन एक गलती कर बैठे। आइए, आपको बताते हैं अक्षय ने क्या गलती की। वैसे बात आज की करें तो कपल घर पर बच्चों के साथ वक्त बिता रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय ने ट्विटर पर बताया कि पैडमैन को दो साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने लिखा-'फिल्म पैडमैन को दो साल पूरे हो गए, मुझे खुशी है कि हम एक ऐसे मुद्दे को उठाने में कामयाब रहे, जिस पर लोग बात करने से कतराते हैं। इस #MenstrualHygieneDay मुझे उम्मीद है कि हम गरीबी को समाप्त करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएंगे और मासिक धर्म की वर्जनाओं को तोड़ पाएंगे।'
उन्होंने अपनी इस पोस्ट में फिल्म की एक्ट्रेस रही सोनम कपूर और राधिका आप्टे को टैग किया है। लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर रही पत्नी ट्विंकल खन्ना को टैग करना भूल गए। इस पर ट्विकंल ने पति को सबसे सामने अच्छा सबक सीखाया।
ट्विकंल ने पति अक्षय के ट्विट को रीट्विट कर लिखा- 'अक्षय कुमार तुम पक्का मेरे अगले प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं होगे।'
पत्नी ट्विंकल का ट्विट देखकर अक्षय घबराए और उन्होंने सरेआम हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा- 'प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो। टीम को टैग करना भूल गया। मैं अपनी प्रोड्यूसर से मांगी मांगता हूं। फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, जिनके बिना ये फिल्म असंभव थी।'
आपको बता दें कि ट्विंकल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म बरसात से की थी। हालांकि, बाद में वह एक्टिंग से दूर हो गई थीं और लेखन के साथ उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करना शुरू किया। ट्विंकल के द्वारा प्रोड्यूस की गई पहली फिल्म पैडमैन ही थी।
अक्षय और ट्विंकल ने 2001 में शादी की थी। कपल के दो बच्चे हैं। शादी के करीब दो दशक बाद भी हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
अक्षय कुमार कितने भी बिजी हो लेकिन वो अपने बच्चों के साथ समय बिताने के लिए वक्त मिकाल ही लेते है।