MalayalamNewsableKannadaKannadaPrabhaTeluguTamilBanglaHindiMarathiMyNation
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • ताज़ा खबर
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • सरकारी योजनाएं
  • खेल
  • धर्म
  • ज्योतिष
  • फोटो
  • Home
  • Entertainment
  • Other Entertainment News
  • वो फिल्म जिसने रातोंरात बदलकर रख दी अक्षय कुमार की किस्मत, फिर अपने दम पर बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'

वो फिल्म जिसने रातोंरात बदलकर रख दी अक्षय कुमार की किस्मत, फिर अपने दम पर बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) की फिल्म खिलाड़ी (Film Khiladi) की रिलीज को 29 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 5 जून, 1992 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपक तिजोरी (Deepak Tijori), शक्ति कपूर (Shakti Kapoor), प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra), जॉनी लीवर (Johnny Lever), शिबा (Sabeeha) और अनंत महादेवन (Anant Mahadevan) लीड रोल में थे। डायरेक्टर अब्बास-मस्तान (Abbas Mustan) की फिल्म खिलाड़ी ने अक्षय कुमार की किस्मत पलटकर रख दी थी। इस फिल्म में काम कर अक्षय रातोंरात स्टार बन गए थे और बॉलीवुड में उन्हें खिलाड़ी के नाम से जाना जाने लगा था। इंडस्ट्री में अक्षय की गिनती उन स्टार्स में होती है जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और अच्छे-अच्छे स्टार्स को धूल चटा दी। बता दें कि अक्षय ने 1991 में आई फिल्म सौगंध फिल्म से डेब्यू किया था, लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। 

4 Min read
Asianet News Hindi
Published : Jun 05 2021, 03:39 PM IST| Updated : Jun 05 2021, 03:44 PM IST
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • GNFollow Us
112

29 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं।
 

212

बता दें कि अक्षय कुमार भी हर आम बच्चे की तरह पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने का ख्वाब देखते थे। उन्होंने एक्टिंग के बारे में कभी सीरियसली नहीं सोचा था। कॉलेज के दिनों में अक्षय ने अपनी लाइफ में एक बड़ा फैसला लेते हुए मार्शल आर्ट में करियर बनाने की सोची और बैंकॉक चले गए। यहां उन्होंने बतौर वेटर काम किया और शेफ बनने की ट्रेनिंग भी ली।

312

ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट पाने के बाद अक्षय थाइलैंड से इंडिया आ गए। यहां उन्होंने मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया। लेकिन आगे की राह उनके लिए इतनी भी आसान नहीं थी। हमारे देश में उस वक्त मार्शल आर्ट सिखाकर ज्यादा कमाई नहीं की जा सकती थी।

412

ऐसे में अक्षय ने अपने लिए नौकरी ढूंढनी शुरू की। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सबसे पहली नौकरी कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में चपरासी के रूप में मिली थी। यहां उन्होंने करीब डेढ़ साल तक काम किया और इसके बाद वे सेल्समैन बनकर ढाका चले गए। फिर वहां से लौटने के बाद दिल्ली में ज्वैलरी ट्रेडर के रूप में काम किया और बाद में फिर मुंबई में मार्शल आर्ट टीचर के रूप में काम करने लगे।

512

अक्षय भले ही लोगों को मार्शल आर्ट सिखा रहे थे लेकिन उनकी किस्मत में तो शायद कुछ और ही लिखा था। मार्शल आर्ट सीखने आए स्टूडेंट्स अक्षय को मॉडलिंग में जाने की सलाह देने लगे। लेकिन इसके लिए दमदार पोर्टफोलियो की जरूरत थी।

612

अक्षय का एक स्टूडेंट, जो एक फोटोग्राफर भी था, उसने उन्हें मॉडलिंग करने को कहा। उस स्टूडेंट ने उन्हें एक छोटी कंपनी में एक मॉडलिंग असाइनमेंट दिया। उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के लिए दो घंटे के 5,000 रुपए मिलते थे।

712

इसके बाद अब अपना दमदार पोर्टफोलियो तैयार कराने के लिए अक्षय ने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ बतौर असिस्टेंट 18 महीने तक फ्री में काम किया था। जब पोर्टफोलियो तैयार हुआ तो अक्षय ऑडिशन के लिए यहां-वहां जाने लगे।

812

इसी दौरान अक्षय ने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जल्द ही उन्हें बेहतर जिंदगी जीने के लिए पर्याप्त पैसे मिलने लगे। हालांकि अब भी अक्षय नहीं जानते थे कि भगवान ने तो उनके नसीब में कुछ और ही लिख रखा है।

912

एक बार अक्षय मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए बैंगलोर जा रहे थे। लेकिन किस्मत से उनकी फ्लाइट छूट गई। इससे अक्षय बेहद निराश हुए। वे अपना पोर्टफोलियो लेकर फिल्म स्टूडियोज का राउंड लगाने निकल पड़े। यहीं एक स्टूडियो में उनकी मुलाकात प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती से हुई और उन्होंने अक्षय को फिल्म 'दीदार' के लिए साइन कर लिया।

1012

1995 से 1999 के बीच का दौर अक्षय कुमार के लिए कमजोर रहा। इस दौरान उनकी 20 फिल्मों में से सिर्फ 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जानवर' और 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' ही सक्सेसफुल रहीं।, लेकिन 1997 में 'दिल तो पागल है' में किया गया उनका कैमियो जरूर यादगार रहा।

1112

2000 से 2008 तक अक्षय का करियर अच्छा चला। इस दौरान अक्षय ने एक नए जॉनर कॉमेडी को पकड़ा और 'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'मुझसे शादी करोगी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग' और 'नमस्ते लंदन' जैसी कई फिल्मों से ऑडियंस को खूब हंसाया।

1212

आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।

About the Author

AN
Asianet News Hindi
एशियानेट न्यूज़ हिंदी डेस्क भारतीय पत्रकारिता का एक विश्वसनीय नाम है, जो समय पर, सटीक और प्रभावशाली खबरें प्रदान करता है। हमारी टीम क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं पर गहरी पकड़ के साथ हर विषय पर प्रामाणिक जानकारी देने के लिए समर्पित है।

Latest Videos
Recommended Stories
Related Stories
Asianet
Follow us on
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • Download on Android
  • Download on IOS
  • About Website
  • Terms of Use
  • Privacy Policy
  • CSAM Policy
  • Complaint Redressal - Website
  • Compliance Report Digital
  • Investors
© Copyright 2025 Asianxt Digital Technologies Private Limited (Formerly known as Asianet News Media & Entertainment Private Limited) | All Rights Reserved