- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- वो फिल्म जिसने रातोंरात बदलकर रख दी अक्षय कुमार की किस्मत, फिर अपने दम पर बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'
वो फिल्म जिसने रातोंरात बदलकर रख दी अक्षय कुमार की किस्मत, फिर अपने दम पर बने बॉलीवुड के 'खिलाड़ी'
- FB
- TW
- Linkdin
29 साल के फिल्मी करियर में अक्षय ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अक्षय सिर्फ फिल्मों से ही नहीं बल्कि ब्रांड्स में भी तगड़ी कमाई करते हैं। वे एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 120 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। किसी फिल्म के लिए फीस के अलावा वे उस फिल्म की कमाई में से शेयर के तौर पर भी एक बड़ी रकम लेते हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार भी हर आम बच्चे की तरह पढ़ाई पूरी करके नौकरी करने का ख्वाब देखते थे। उन्होंने एक्टिंग के बारे में कभी सीरियसली नहीं सोचा था। कॉलेज के दिनों में अक्षय ने अपनी लाइफ में एक बड़ा फैसला लेते हुए मार्शल आर्ट में करियर बनाने की सोची और बैंकॉक चले गए। यहां उन्होंने बतौर वेटर काम किया और शेफ बनने की ट्रेनिंग भी ली।
ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट पाने के बाद अक्षय थाइलैंड से इंडिया आ गए। यहां उन्होंने मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया। लेकिन आगे की राह उनके लिए इतनी भी आसान नहीं थी। हमारे देश में उस वक्त मार्शल आर्ट सिखाकर ज्यादा कमाई नहीं की जा सकती थी।
ऐसे में अक्षय ने अपने लिए नौकरी ढूंढनी शुरू की। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें सबसे पहली नौकरी कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में चपरासी के रूप में मिली थी। यहां उन्होंने करीब डेढ़ साल तक काम किया और इसके बाद वे सेल्समैन बनकर ढाका चले गए। फिर वहां से लौटने के बाद दिल्ली में ज्वैलरी ट्रेडर के रूप में काम किया और बाद में फिर मुंबई में मार्शल आर्ट टीचर के रूप में काम करने लगे।
अक्षय भले ही लोगों को मार्शल आर्ट सिखा रहे थे लेकिन उनकी किस्मत में तो शायद कुछ और ही लिखा था। मार्शल आर्ट सीखने आए स्टूडेंट्स अक्षय को मॉडलिंग में जाने की सलाह देने लगे। लेकिन इसके लिए दमदार पोर्टफोलियो की जरूरत थी।
अक्षय का एक स्टूडेंट, जो एक फोटोग्राफर भी था, उसने उन्हें मॉडलिंग करने को कहा। उस स्टूडेंट ने उन्हें एक छोटी कंपनी में एक मॉडलिंग असाइनमेंट दिया। उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के लिए दो घंटे के 5,000 रुपए मिलते थे।
इसके बाद अब अपना दमदार पोर्टफोलियो तैयार कराने के लिए अक्षय ने फोटोग्राफर जयेश सेठ के साथ बतौर असिस्टेंट 18 महीने तक फ्री में काम किया था। जब पोर्टफोलियो तैयार हुआ तो अक्षय ऑडिशन के लिए यहां-वहां जाने लगे।
इसी दौरान अक्षय ने बतौर बैकग्राउंड डांसर भी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। जल्द ही उन्हें बेहतर जिंदगी जीने के लिए पर्याप्त पैसे मिलने लगे। हालांकि अब भी अक्षय नहीं जानते थे कि भगवान ने तो उनके नसीब में कुछ और ही लिख रखा है।
एक बार अक्षय मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए बैंगलोर जा रहे थे। लेकिन किस्मत से उनकी फ्लाइट छूट गई। इससे अक्षय बेहद निराश हुए। वे अपना पोर्टफोलियो लेकर फिल्म स्टूडियोज का राउंड लगाने निकल पड़े। यहीं एक स्टूडियो में उनकी मुलाकात प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती से हुई और उन्होंने अक्षय को फिल्म 'दीदार' के लिए साइन कर लिया।
1995 से 1999 के बीच का दौर अक्षय कुमार के लिए कमजोर रहा। इस दौरान उनकी 20 फिल्मों में से सिर्फ 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जानवर' और 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' ही सक्सेसफुल रहीं।, लेकिन 1997 में 'दिल तो पागल है' में किया गया उनका कैमियो जरूर यादगार रहा।
2000 से 2008 तक अक्षय का करियर अच्छा चला। इस दौरान अक्षय ने एक नए जॉनर कॉमेडी को पकड़ा और 'हेरा फेरी', 'आवारा पागल दीवाना', 'मुझसे शादी करोगी', 'गरम मसाला', 'भागम भाग' और 'नमस्ते लंदन' जैसी कई फिल्मों से ऑडियंस को खूब हंसाया।
आपको बता दें कि इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षय की सबसे ज्यादा डिमांड है। वे इस वक्त करीब 7 फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जो 2021-22 में रिलीज होगी। इनमें से कुछ फिल्में तो रिलीज के लिए भी तैयार है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन और रामसेतु है।