- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अगर उस रात फोन नहीं आता तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से अक्षय रखते बॉलीवुड में कदम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा
अगर उस रात फोन नहीं आता तो इस ब्लॉकबस्टर फिल्म से अक्षय रखते बॉलीवुड में कदम, लेकिन हुआ कुछ ऐसा
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म फूल और कांटे में ऐन मौके पर रिप्लेस कर दिया गया था। मैं 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'फूल और कांटे में था। मैं इस फिल्म के सॉन्ग्स की मेकिंग में, फोटोशूट्स में और इसके अलावा और भी कई जगहों में मौजूद था।
अक्षय ने इंटरव्यू में बताया था- नदीम-श्रवण के साथ मेरा म्यूजिक सेशन चल रहा था, मैं फिल्म 'फूल और कांटे' की शूटिंग की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान एक कॉल आया और मुझसे कहा गया कि वे सुबह शूटिंग के लिए ना आए।
बता दें कि फिल्म में अक्षय की जगह अजय देवगन को लिया गया था। ये फिल्म 1991 में आई थी। इसके बाद अक्षय कुमार ने इसी साल फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू किया था। हालांकि, ये फिल्म सुपरफ्लॉप रही थी।
फूल और कांटे के साथ ही अजय देवगन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। अजय बॉलीवुड में स्टंटमैन वीरु देवगन के बेटे हैं, वही अक्षय दिल्ली के आउटसाइडर हैं।
अक्षय ने इंटरव्यू में बताया था- मैंने 1993 में आई आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर के लिए भी ऑडिशन दिया था। ये रोल एंटी हीरो का था। ऑडिशन में मुझे रिजेक्ट कर दिया गया और मेरी जगह दीपक तिजोरी को रोल दे दिया गया। उन्होंने बताया था- मैंने अपने शुरुआती दौर में बीआर चोपड़ा, रवि चोपड़ा, राज सिप्पी से लेकर प्रमोद चक्रवर्ती सहित कई डायरेक्टर्स को ऑडिशन दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
1994 वो वक्त था जब अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक्टर बनने का फैसला क्यों लिया? अक्षय ने कहा था- वो बच्चों को मार्शल आर्ट्स सिखाया करते थे। उस वक्त उनके एक स्टूडेंट के पिता ने उनसे कहा कि उन्हें मॉडलिंग में हाथ आजमाना चाहिए। इसके बाद अक्षय एक स्टूडियो पहुंचे और वहां एक लड़की आई। उन दोनों ने साथ में पोज दिए और कुछ फोटोज भी खिंचवाई। उन्हें शाम को 21000 रुपए का चेक थमा दिया गया।
अक्षय ने अपनी फिल्म को लेकर बातें करते हुए बताया था कि जिन्होंने उन्हें एक्टर बनने का ऑफर दिया उन्होंने उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से करवाई। पहली मुलाकात में ही उन्होंने उन्हें 5 मिनट के अंदर 3 फिल्में ऑफर कर डाली और ये तीनों फिल्में फ्लॉप रहीं और फिर चौथी फिल्म थोड़ी ठीक-ठाक रही।
बात अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे, रामसेतु, सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज है। फिलहाल में बच्चन पांडे की शूटिंग में बिजी है।
अक्षय की 11 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। 100 करोड़ वाली उनकी पहली फिल्म हाउसफुल 2 है। वे बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनकी एक ही साल में 3 फिल्मों ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि उनकी फिल्मों- मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज ने 200 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था।