- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जानें अब क्या कर रही अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, जो शादी के 5 साल बाद ही हो गई थी विधवा, दिखने लगी ऐसी
जानें अब क्या कर रही अक्षय कुमार की पहली हीरोइन, जो शादी के 5 साल बाद ही हो गई थी विधवा, दिखने लगी ऐसी
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ( Samrat Prithviraj) को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म से उन्हें जितनी उम्मीद थी उतना वो बॉक्सऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय को इंडस्ट्री में करीब 31 साल हो चुके हैं और इन सालों में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर के साथ कुछ फ्लॉप फिल्मों में भी किया। अब तो वे एक्टिंग के साथ-साथ फिल्में प्रोड्यूस करने का काम भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में आई फिल्म सौगंध से की थी। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस शांतिप्रिया (Shantipriya) थी, जो आज गुमनाम जिंदगी गुजार रही है। खूबसूरत हीरोइनों में गिनी जाने वाली शांतिप्रिया को आज पहचान पाना भी मुश्किल होता है। नीचे पढ़ें शांतिप्रिया से जुड़ी कुछ बातें और कैसे वे शादी के महज 5 साल के अंदर ही विधवा हो गई थी...

आपको बता दें कि शांतिप्रिया ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में काम किया। साउथ में उन्हें सफलता मिली लेकिन बॉलीवुड में वे अपनी पहचान बनाने में सफल नहीं रही। बता दें कि वे करीब 27 साल से फिल्मी दुनिया से दूर है।
शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सौगंध से डेब्यू किया था। दोनों की ये डेब्यू फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद उन्होंने कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और फिर किनारा कर लिया।
शांतिप्रिया ने 1999 में एक्टर सिद्धार्थ से शादी की थी। बता दें कि सिद्धार्थ बाजीगर और वंश जैसी फिल्मों में नजर आए थे। हालांकि, 40 साल की उम्र में दिला का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था।
शादी के महज 5 साल बाद शांतिप्रिया ने अपने पति को खो दिया और इससे उनकी जिंदगी उजड़ गई। कपल के दो बच्चें है, जिनकी परवरिश शांतिप्रिया अकेले कर रही है। हालांकि, बिना पति के बच्चों की परवरिश करना उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा।
माना जाता है कि शांतिप्रिया को अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए टीवी सीरियलों में छोटे-छोटे रोल तक करने पड़े। औस दौरान उन्हें उनकी एक्ट्रेस भानुप्रिया का पूरा सपोर्ट मिला।
सालभर पहले दिए एक इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने उनके साथ हुए रंगभेद के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि 90 के दशक में बॉलीवुड में काम करने के दौरान उन्हें सांवले रंग के कारण काफी कुछ सहना पड़ा था।
शांतिप्रिया ने अपनी पहली फिल्म सौगंध को लेकर एक किस्सा सुनाते हुए बताया था कि मेरे रंग की वजह से कई मुझे सबके सामने जलील होना पड़ता था। मुझसे कहा जाता था कि आपका मेकअप हीरो के रंग से मैच नहीं हो रहा है। इससे मुझे काफी अनइजी फील होता था।
शांतिप्रिया अब 57 साल की हो गई है। इतने सालों में उनके लुक में भी काफी चेंज देखने को मिलता है। अब उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। सालों से फिल्मों से दूर शांतिप्रिया ने कुछ टीवी सीरियलों में भी काम किया है।
आखिर कब और कैसे मिला सलमान खान के पिता को धमकी भरा लेटर? पढ़ें क्या लिखा है इस खत में
आखिर कैसे समोसा बेचने वाले की बेटी नेहा कक्कड़ बन गई टॉप सिंगर, ऐसे गुजारे थे गरीबी में एक-एक दिन
पहले तिरछी निगाहों से ताड़ा, फिर लड़खड़ाते हुए मम्मी करीना कपूर का हाथ थाम घूमने निकला जेह, 6 PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।