- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- गम में डूबी अक्षय की पहली एक्ट्रेस ने सुनाई रूला देने वाली दास्तां, बताया क्यों बर्बाद हुआ करियर
गम में डूबी अक्षय की पहली एक्ट्रेस ने सुनाई रूला देने वाली दास्तां, बताया क्यों बर्बाद हुआ करियर
मुंबई. कोरोना काल अभी भी कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में इस वायरस का प्रकोप अभी भी जारी है। रोज हजारों लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत की स्थिति की बात करें तो यहां भी वायरस का असर कम नहीं हुआ है। देश में रोज कई लोगों की जान इस वायरस की वजह से जा रही है। हालांकि, लॉकडाउन में ढील दी जा चुकी है फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से कम ही बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच अक्षय कुमार की पहली एक्ट्रेस रही शांतिप्रिया का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने सांवले रंग और बर्बाद करियर को लेकर बात कर रही है। ऐसी खबरें भी हैं कि वे बिग बॉस के नए सीजन में नजर आ सकती है।

शांतिप्रिया को लेकर एक खबर वायरल हो रही है कि वे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिद बॉस 14 में नजर आ सकती है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। ऐसे में कौन बिग बॉस जैसे प्लेटफॉर्म का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा। मैं भी इसमें पार्टिसिपेट करना चाहूंगी।
अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दुनिया के कई देशों में 'ब्लैक लिव्स मूवमेंट' के दौरान विरोध प्रदर्शन किया गया। भारत में भी फेयरनेस क्रीम को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसी बीच शांतिप्रिया ने भी अपने रंग को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें भी रंगभेद का सामना करना।
आंखों में आंसू लिए शांतिप्रिया ने कहा- रंगभेद का शिकार वह अकेले नहीं हुई थीं, बहन भानुप्रिया को भी गहरे रंग के कारण शर्मिंदा होना पड़ा, आखिरकार उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया। वे बताती हैं कि जब तक वे हिंदी फिल्मों में काम करती रहीं, अपने रंग को लेकर बेहद कॉन्शस रहीं।
इंटरव्यू के दौरान शांतिप्रिया ने बताया- आज वक्त बदल गया है, अब सांवले रंग पर कमेंट्स नहीं होते है, लेकिन 90 के दशक में जब मैं बॉलीवुड में काम करने आई तो मेरा सांवला रंग ही मेरा दुश्मन बन गया था।
उन्होंने बताया- सांवले रंग ने मुझे मानसिक रूप से बहुत घायल किया था। मेरा आत्मविश्वास तक टूट गया था। इसी कारण काम से मन भटकने लगा और फिल्में फ्लॉप होने लगीं और थोड़े समय के बाद ही करियर खत्म हो गया।
उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया- जब मैं अपनी पहली हिंदी फिल्म सौगंध में अक्षय कुमार के साथ काम कर रही थी, तब भी मुझे पूरे क्रू मेंबर्स के सामने जोर से चिल्लाकर पूछा जाता था कि आपका मेकअप किसने किया है, मैं सहम जाती और कहती कि मैंने अपना मेकअप खुद किया है। फिल्म की शूटिंग रोक दी जाती थी। सेट पर मौजूद 100-200 लोग सोचते कि अचानक शूटिंग क्यों रोक दी गई।
उन्होंने बताया- मुझे कहा जाता यह जो मेकअप आपने किया है, यह सही नहीं है। फिल्म के हीरो अक्षय कुमार के साथ आपका मेकअप मैच नहीं हो रहा। सेट पर मौजूद मेकअप मैन द्वारा मेरा मेकअप हीरो के रंग को मैच करते हुए फिर से किया जाता था। ये बहुत ही शर्मिंदा करने वाली बात होती थी।
शांतिप्रिया ने एक और किस्सा शेयर करते हुए कहा- सेट पर सबके सामने अक्षय ने कहना शुरू किया कि अरे शांति के पैरों में बड़े-बड़े ब्लड क्लॉट्स हैं, उन्होंने सबको दिखाते हुए कई बार यह दोहराया। मुझे भी कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि ब्लड क्लॉट्स मेरे पैर में कहां से आ गया। हालांकि, अक्षय मजाक कर रहे थे लेकिन इस बात से मैं डिप्रेस हो गई थी।
उन्होंने कहा- अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं। यह घटना मैंने अक्षय को हर्ट करने के लिए नहीं बता रही हूं, जब हम बड़े हो रहे होते हैं, ऐसी कई बातें होती हैं, जिनको उस समय नहीं समझ पाते। जब मैंने अक्षय को कुछ साल पहले बताया था कि मैं कमबैक करना चाहती हूं, तब उन्होंने मुझे बहुत साहस दिया था और मेरी मदद भी की थी। समय के साथ अक्षय में बहुत बदलाव आया है। आज अक्षय एक जिम्मेदार नागरिक, एक्टर, पिता और हसबैंड हैं।
बता दें कि शांतिप्रिया ने जिस साल बॉलीवुड में डेब्यू किया, उसके 8 साल बाद यानी 1999 में उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से शादी कर ली थी। सिद्धार्थ ने 'वंश' और 'बाजीगर' जैसी फिल्मों में भी काम किया था। हालांकि, 2004 में 40 साल के सिद्धार्थ को मेजर हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई। शांति और सिद्धार्थ के दो बच्चे हैं। शांतिप्रिया ने तमिल, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। 'सौगंध' के फ्लॉप होने के बावजूद शांतिप्रिया को 'फूल और अंगार' (1993), 'वीरता' (1993) और 'इक्के पे इक्का' (1994) जैसी कई फिल्में मिलीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।