- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- अक्षय ने बेटी को गोद में लेकर किया प्यार तो खिलखिला उठी नितारा, पापा ने ऐसे मनाया बेटी का 8वां बर्थडे
अक्षय ने बेटी को गोद में लेकर किया प्यार तो खिलखिला उठी नितारा, पापा ने ऐसे मनाया बेटी का 8वां बर्थडे
मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा (Nitara) 8 साल की हो गई हैं। 25 सितंबर, 2012 को जन्मी नितारा के पापा ने बेटी के बर्थडे के मौके पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अक्षय अपनी बेटी को गोद में लेकर पार्क में लेटे हुए हैं। वहीं नितारा भी पापा की गोद में खिलखिलाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है और कुछ ही घंटों में इसे 27 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- 2020 को शायद ही कोई याद करना चाहेगा लेकिन मेरे लिए यह साल दूसरे सालों से काफी अलग रहा, क्योंकि मेरे लिए यह साल बेहद खास गुजरा।
अक्षय कुमार ने आगे लिखा, पहली बार मैंने अपने बच्चों के साथ इतना समय बिताया। 2020 मेरा सिल्वर लाइनिंग है। 8वें बर्थडे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरी प्रिंसेस, मेरी खुशियां। मैं अपनी बेबी गर्ल को बहुत प्यार करता हूं।
वहीं ट्विंकल खन्ना ने अपनी बेटी की फोटो शेयर कि जिसमें नितारा अपनी मम्मी की आने वाली किताब when i grow up i want to be पढ़ती नजर आ रही हैं।
फोटो के साथ ट्विंकल ने लिखा- मेरी छुटकी 8 साल की हो गई। मुझे नहीं पता यह बड़ी होकर क्या बनना चाहती है लेकिन यह जल्द ही पता चल जाएगा। वहीं एक फोटो में नितारा उछल-कूद करती नजर आ रही हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे बेटी नितारा के साथ गेम खेलते और लाडली की हर डिमांड पूरी करते नजर आए थे।
अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन काम को लेकर कितनी भी व्यस्तता रहे वह अपनी फैमिली के लिए जरूर वक्त निकाल लेते हैं, खासकर अपनी बेटी नितारा के लिए।
अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा से काफी क्लोज हैं और बिटिया की छोटी से छोटी डिमांड को भी वह हर तरह से पूरा करने की कोशिश करते हैं। फोटो में बाप-बेटी की बॉन्डिंग साफतौर पर देखी जा सकती है।
अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी बहुत ज्यादा घर से बाहर जाना पसंद नहीं करती है। इसकी वजह उन्होंने बताई कि उसे पसंद नहीं कि कैमरामैन आगे-पीछे घूमे और उसकी फोटोज क्लिक करें। मम्मी ट्विंकल की तरह नितारा भी किताब की शौकीन है। ट्विंकल ने कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रखी हैं, जिनमें वह अपनी फेवरेट किताबों के साथ नजर आ रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।