- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब बिना अंगूठी लिए ही गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने पहुंच गए थे 'मिर्जापुर' के गुड्डू पंडित
जब बिना अंगूठी लिए ही गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने पहुंच गए थे 'मिर्जापुर' के गुड्डू पंडित
- FB
- TW
- Linkdin
अली ने साल 2009 में 'एक ठो चांस' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और फिर 'थ्री इडियट्स' में केमियो रोल किया। साल 2011 में वे 'ऑलवेज कभी-कभी' में नजर आए और फिर 'फुकरे', 'बात बन गई', 'बॉबी जासूस', 'फुकरे- रिटर्न्स' जैसी फिल्मों के जरिए नाम कमाया।
अली फजल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ रिलेशनशिप में हैं और इस साल वो अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन की वजह से उन्हें शादी की डेट को आगे बढ़ाना पड़ा। गर्लफ्रेंड ऋचा ने भी उन्हें अलग अंदाज में बर्थडे विश किया है। ऋचा ने ट्वीट कर लिखा, 'फोन उठाओ गुड्डू पंडित'।
अली फजल ने केवल बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म 'द अदर एंड ऑफ द लाइन', 'विक्टोरिया एंड अब्दुल', 'फ्युरियस 7', सीरीज 'बॉलीवुड हीरो' में काम किया है। उनकी आने वाली विदेशी फिल्म 'डेथ ऑन द नाइट' की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।
साल 2018 में आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से अली को गुड्डू पंडित के नाम से एक नई पहचान मिली। इस किरदार के जरिए अली ने घर-घर में नाम कमाया। अब इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी अली फजल नजर आएंगे। इस सीजन का टेलिकास्ट 23 अक्टूबर से होगा।
उन्होंने ऋचा चड्ढा को कैसे प्रपोज किया? इस बारे में अली फजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने इस बारे में कोई प्लान नहीं किया था। यहां तक कि जब वो ऋचा चड्ढा को प्रपोज करने गए थे तो उनके पास एक अंगूठी तक नहीं थी। उन्हें केवल इतना पता था कि यही सही समय और जगह है।
अली फजल ने आगे कहा था कि चाहे आप अपने प्यार के कितने ही पास क्यों ना हों लेकिन रिजेक्शन का एक डर तो लगा रहता है। अली फजल एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के साथ लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों ही प्यार का खुलकर इजहार भी करते रहते हैं।
दोनों ने कैसे एक-दूसरे के सामने प्यार का इजहार किया, इस बारे में रिपोर्ट की मानें तो एक बार अली और ऋचा रॉबर्ट डाउनी (Jr) की फिल्म 'चैप्लिन' देख रहे थे। इस दौरान ऋचा ने अली को प्रपोज किया लेकिन अली ने इसका जवाब नहीं दिया। इसके 3 महीने बाद अली ने ऋचा को अपने दिल की बात बताई।
अली फजल एक गिटारिस्ट भी हैं। वो बहुत अच्छा गिटार बजाते हैं। इसके अलावा वो स्कूल टाइम के अच्छे एथलीट रहे हैं और अली बास्केटबॉल बहुत खेलते थे।