- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज यानी 11 अक्टूबर को 79 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1942 में यूपी में हुआ था। इस उम्र में भी कमाई के मामले में बिग बी अच्छे-अच्छे सेलेब्स को मात देते हैं। कभी महज 500 रुपए में नौकरी करने वाले अमिताभ आज 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है। हालांकि, 1999 में दिवालिया होने की कगार पर पहुंचे बिग बी ने दोबारा खुद को संभाला और आज वे नेटवर्थ के साथ विश्व के आठवें सबसे अमीर आदमी माने जाते हैं। बता दें कि हर साल उनकी प्रॉपर्टी में इजाफा होता है। वे फिल्मों के अलावा अदर सोर्सेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं। नीचे पढ़े अमिताभ बच्चन की प्रॉपर्टी, ब्रांड एन्ड्रोसमेंट और इनकम के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
1969 में आई पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी के लिए अमिताभ बच्चन को 5000 रुपए फीस मिली थी। 1973 में आी फिल्म जंजीर ने उनकी किस्मत पलटकर रख दी। इसके बाद उनकी एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में आती गईं और वह उस समय के हाईएस्ट पेड स्टार बन गए और धीरे-धीरे उनकी फीस में भी बढ़ोत्तरी होती गई।
1996 में खुदा गवाह आई के बाद उनकी फीस 3 करोड़ तक हो गई थी। आज वे अपने रोल और फिल्म के शेड्यूल के हिसाब 15 से 20 करोड़ रुपया चार्ज करते हैं। माना जाता है कि केबीसी को होस्ट करने के लिए उनको हर एपिसोड के 3.5 करोड़ रुपए मिलते है।
अमिताभ प्रॉपर्टी खरीदने में काफी पैसा इन्वेस्ट करते हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अमिताभ का यह घर 5704 स्क्वायर फीट में फैला है, जो अभी निर्माणाधीन है।
बिग बी फिल्में ही नहीं बल्कि विज्ञापन और एंड्रोसमेंट्स से भी तगड़ी कमाई करते हैं। एक ऐड के लिए वे करीब 2 करोड़ चार्ज करते हैं। हालांकि, उनकी फीस ऐड कंपनी के हिसाब से अलग-अलग होती है।
अमिताभ ने देश के अलावा विदेशों में भी प्रॉपर्टी में निवेश कर रखा है। उनकी कई सारी प्रॉपर्टी और घर हैं, जिनकी हर साल बढ़ती कीमत उनकी नेटवर्थ में लगातार इजाफा करती रहती है।
अमिताभ बच्चन के पास मुंबई में पहले से ही 5 बंगले हैं। बिग बी के मुंबई के जुहू इलाके में बड़े बंगले हैं। फिलहाल अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली के साथ जलसा में रहते हैं। उनका दूसरा बंगला प्रतीक्षा हैं, जिसमें वो जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहते थे। इसके अलावा 3 और बंगले हैं।
बिग बी के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। उनकी कार रॉल्स रॉयल्स फैंटम की कीमत 12 करोड़ रुपए है। बेंटली कॉन्टिनेंटल GT की कीमत 10 करोड़ रुपए हैं। इनके अलावा मर्सेडीज जी वेगन (2 करोड़), BMW X5 ( 60 लाख), BMW 7 Series (2 करोड़), रेंज रोवर स्पोर्ट्स ( 60 लाख), लैंड रोवर ( 1 करोड़), ऑडी 6 (60 लाख), पोर्श केमैन एस ( 2 करोड़), मिनी कूपर (1 करोड़), लैंड क्रूजर (1 करोड़) जैसी कई कारें शामिल हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया जब वे दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गए थे। दरअसल, उनकी एबीसीएल कंपनी ने 1996 में बेंगलुरु में मिस वर्ल्ड इवेंट के मैनेजमेंट का काम लिया था। इस इवेंट में उन्हें सात करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इस कंपनी के तहत फिल्म मृत्युदाता बनाई, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
एबीसीएल की नाकामी की वजह से उनकी प्रॉपर्टी तक जब्त होने की स्थिति में थी। ऐसे में उन्होंने यश चोपड़ा से बात की और काम मांगा। यश चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म में उनको रोल दिया और यहीं से अमिताभ की फाइनेंशियल पोजीशन सुधरी।
ये भी पढ़े- सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत
ये भी पढ़े- ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज
ये भी पढ़े- इधर बेटा आर्यन खान जेल में हैरान-परेशान उधर पापा शाहरुख की हालत खराब, छोड़ा खाना-पीना, उड़ी नींद भी
ये भी पढ़े- मोहब्बत में हद पार कर बैठा था ये शख्स, लाज-शरम छोड़ शादीशुदा औरत के पति से मांगा था उसी की पत्नी की हाथ
ये भी पढ़े- ऐश्वर्या राय की सास ने चली थी ऐसी चाल कि उस रात सबकुछ खो बैठी थी रेखा, घर पहुंचते-पहुंचते हो गई थी बेसुध
ये भी पढ़े- बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल