- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- अभिषेक बच्चन को देखने बेटी संग अस्पताल पहुंचे अमिताभ, इधर शूटिंग छोड़ पति से मिलने भागी आईं ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन को देखने बेटी संग अस्पताल पहुंचे अमिताभ, इधर शूटिंग छोड़ पति से मिलने भागी आईं ऐश्वर्या राय
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि हाल ही में अभिषेक बच्चन चोटिल हुए थे। उनके सीधे की उंगलियों में काफी चोट आई है और फैक्चर भी हो गया है। उनके हाथ में बैंडडेज भी बंधा है। फिलहाल में इलाज कराने लीलावती अस्पताल में भर्ती है।
देर रात भाई अभिषेक को देखने श्वेता पापा के साथ अस्पताल पहुंची। इस दौरान वे काफी उदास नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है, उनका सिर झुका हुआ है और चेहरे पर उदासी छाई हुई है।
वहीं, अमिताभ बच्चन भी परेशान और उदास उदास नजर आई। अस्पताल के बाहर स्पॉट हुए बिग बी को देखकर फैन्स की धड़कने बढ़ गई। सोशल मीडिया पर फैन्स सवाल करने लगे- क्या हुआ, जल्दी ठीक हो।
वहीं, दो दिन पहले अपनी फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग करने बेटी आराध्या के साथ ओरछा पहुंची ऐश्वर्या राय भी पति के अस्पताल में भर्ती होने खबर सुनकर आनन-फानन में प्राइवेट जेट से मुंबई पहुंची।
एयरपोर्ट से सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि वे काले रंग का कुर्ता और प्लाजो पहना हुआ था। उन्होंने बालों को बांध रखा है और गॉगल भी लगाया हुआ है।
फोटोज में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय बेटी का हाथ थामे जल्दी-जल्दी एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी की और बढ़ रही है। आराध्या ने इस दौरान काले रंग की प्रिटेंड ड्रेस पहन रखी है।
बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी के साथ विशेष विमान से दतिया के लिए रवाना हुई थी। फिर वे ओरछा पहुचीं। वे यहां निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग करने आई थी। यहां के 16वीं सदी के भव्य महलों और मंदिरों में शूटिंग होनी थी।