- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस रोल को करने के बाद खूब हुई अमिताभ बच्चन की किरकिरी, फिर बिग बी ने खाई कसम नहीं निभाएंगे ऐसे किरदार
इस रोल को करने के बाद खूब हुई अमिताभ बच्चन की किरकिरी, फिर बिग बी ने खाई कसम नहीं निभाएंगे ऐसे किरदार
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) की रिलीज को 22 साल पूरे हो गए हैं। 1999 को रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण (EVV Satyanarayana) है। बता दें कि फिल्म में अमिताभ-सौंदर्या के अलावा कादर खान (Kader Khan), अनुपम खरे (Anupam Kher), जया सुधा (Jayasudha) भी लीड रोल में थे। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 12.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन का हीरो के रोल से मोह भंग हो गया था। दरअसल, खुद से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ लीड रोल प्ले करने पर बिग बी की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद उन्होंने तय किया था वे ऐसा रोल नहीं निभाएंगे।

एक यंग एक्ट्रेस के सामने खुद को जवान किरदार में पेश करने के चक्कर में अमिताभ बच्चन को दर्शकों से इतना कुछ सुनने को मिला कि उन्होंने आगे का करियर ठाकुर भानुप्रताप सिंह वाले गेटअप में ही जीने का फैसला कर लिया।
बता दें कि 1999 में अमिताभ बच्चन की चार बड़ी फिल्में सूर्यवंशम, लाल बादशाह, हिंदुस्तान की कसम और कोहराम रिलीज हुईं। चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
फिल्म कोहराम के डायरेक्टर मेहुल कुमार के लिए साल 1999 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। इसके बाद उनका रूतबा लगातार गिरता गया। कोहराम से पहले उन्होंने अमिताभ को लेकर मृत्युदाता बनाई थी जो फ्लॉप रही। लाल बादशाह के निर्देशक केसी बोकाडिया ने भी इस फिल्म के बाद पैकअप कर लिया। वे इंडस्ट्री में एक्टिव तो रहे लेकिन फिल्म लाल बादशाह ने उन्हें तोड़ रख दिया था।
वहीं, सूर्यवंशम के डायरेक्टर सत्यनारायण तेलुगु सिनेमा के फेमस निर्देशक रहे लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म के बाद वे भी हिंदी की कोई दूसरी फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सूर्यवंशम फिल्म में भानुप्रताप सिंह के रोल के लिए अमिताभ को खूब तालियां मिलीं और वहीं, हीरा ठाकुर के रोल के लिए उतनी ही गालियां भी पड़ी। 57 साल के बिग बो को खुद से आधी उम्र की हीरोइन रचना बनर्जी के साथ मस्ती करता देख दर्शक हजम ही नहीं पाए।
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन को यह बात समझ आई और उन्होंने इसके बाद ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिसमें उन्हें कम उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करना पड़े।
इस फिल्म के बाद 2000 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें की और इसमें उनका किरदार एकदम बदला नजर आया और दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया। इसी साल टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में भी वे नजर आए। और यहीं उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
बता दें कि 1999 के दौर में अमिताभ की कई फिल्में फ्लॉप रही और कई एक्ट्रेसेस ने उनके साथ सूर्यवंशम में काम करने से मना कर दिया था। ठाकुर भानुप्रताप शाह की पत्नी शारदा वाला रोल पहले शेफाली शाह को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। इसी तरह रचना बनर्जी वाला रोल पूजा बत्रा को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने भी करने से इंकार कर दिया था।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में पहले हीरा ठाकुर का रोल अभिषेक बच्चन को ऑफिर हुआ था लेकिन उन दिनों वे अपनी डेब्यू फिल्म आखिरी मुगल की तैयारी कर रहे थे और अमिताभ चाहते थे कि बेटे के करियर की शुरुआत मल्टीस्टारर फिल्म से हो। हालांकि, बाद में अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया जो फ्लॉप रही थी।
आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ में पत्नी का किरदार निभाने वाली दोनों एक्ट्रेस यानी सौंदर्या और जया सुधा को रेखा ने अपनी आवाज दी थी। ये आखिरी फिल्म थी जब अमिताभ-रेखा का नाम पर्दे पर फ्लैश हुआ था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।