- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- इस रोल को करने के बाद खूब हुई अमिताभ बच्चन की किरकिरी, फिर बिग बी ने खाई कसम नहीं निभाएंगे ऐसे किरदार
इस रोल को करने के बाद खूब हुई अमिताभ बच्चन की किरकिरी, फिर बिग बी ने खाई कसम नहीं निभाएंगे ऐसे किरदार
- FB
- TW
- Linkdin
एक यंग एक्ट्रेस के सामने खुद को जवान किरदार में पेश करने के चक्कर में अमिताभ बच्चन को दर्शकों से इतना कुछ सुनने को मिला कि उन्होंने आगे का करियर ठाकुर भानुप्रताप सिंह वाले गेटअप में ही जीने का फैसला कर लिया।
बता दें कि 1999 में अमिताभ बच्चन की चार बड़ी फिल्में सूर्यवंशम, लाल बादशाह, हिंदुस्तान की कसम और कोहराम रिलीज हुईं। चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।
फिल्म कोहराम के डायरेक्टर मेहुल कुमार के लिए साल 1999 उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट रहा। इसके बाद उनका रूतबा लगातार गिरता गया। कोहराम से पहले उन्होंने अमिताभ को लेकर मृत्युदाता बनाई थी जो फ्लॉप रही। लाल बादशाह के निर्देशक केसी बोकाडिया ने भी इस फिल्म के बाद पैकअप कर लिया। वे इंडस्ट्री में एक्टिव तो रहे लेकिन फिल्म लाल बादशाह ने उन्हें तोड़ रख दिया था।
वहीं, सूर्यवंशम के डायरेक्टर सत्यनारायण तेलुगु सिनेमा के फेमस निर्देशक रहे लेकिन उन्होंने भी इस फिल्म के बाद वे भी हिंदी की कोई दूसरी फिल्म बनाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सूर्यवंशम फिल्म में भानुप्रताप सिंह के रोल के लिए अमिताभ को खूब तालियां मिलीं और वहीं, हीरा ठाकुर के रोल के लिए उतनी ही गालियां भी पड़ी। 57 साल के बिग बो को खुद से आधी उम्र की हीरोइन रचना बनर्जी के साथ मस्ती करता देख दर्शक हजम ही नहीं पाए।
खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन को यह बात समझ आई और उन्होंने इसके बाद ऐसी कोई फिल्म नहीं की जिसमें उन्हें कम उम्र की हीरोइन के साथ रोमांस करना पड़े।
इस फिल्म के बाद 2000 में अमिताभ बच्चन ने फिल्म मोहब्बतें की और इसमें उनका किरदार एकदम बदला नजर आया और दर्शकों ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया। इसी साल टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में भी वे नजर आए। और यहीं उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
बता दें कि 1999 के दौर में अमिताभ की कई फिल्में फ्लॉप रही और कई एक्ट्रेसेस ने उनके साथ सूर्यवंशम में काम करने से मना कर दिया था। ठाकुर भानुप्रताप शाह की पत्नी शारदा वाला रोल पहले शेफाली शाह को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। इसी तरह रचना बनर्जी वाला रोल पूजा बत्रा को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने भी करने से इंकार कर दिया था।
कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म में पहले हीरा ठाकुर का रोल अभिषेक बच्चन को ऑफिर हुआ था लेकिन उन दिनों वे अपनी डेब्यू फिल्म आखिरी मुगल की तैयारी कर रहे थे और अमिताभ चाहते थे कि बेटे के करियर की शुरुआत मल्टीस्टारर फिल्म से हो। हालांकि, बाद में अभिषेक ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से डेब्यू किया जो फ्लॉप रही थी।
आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ में पत्नी का किरदार निभाने वाली दोनों एक्ट्रेस यानी सौंदर्या और जया सुधा को रेखा ने अपनी आवाज दी थी। ये आखिरी फिल्म थी जब अमिताभ-रेखा का नाम पर्दे पर फ्लैश हुआ था।