- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- 'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर की पत्नी हुई थी हादसे का शिकार, मौत के वक्त थी 2 महीने की प्रेग्नेंट
'सूर्यवंशम' के हीरा ठाकुर की पत्नी हुई थी हादसे का शिकार, मौत के वक्त थी 2 महीने की प्रेग्नेंट
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और सौंदर्या (Soundarya) की फिल्म सूर्यवंशम (Film Sooryavansham) की रिलीज को 22 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 1999 को रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर ईवीवी सत्यनारायण (EVV Satyanarayana) है। बता दें कि फिल्म में अमिताभ-सौंदर्या के अलावा कादर खान (Kader Khan), अनुपम खरे (Anupam Kher), जया सुधा (Jayasudha) भी लीड रोल में थे। 7 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 12.65 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म सिनेमाघरों में तो बहुत नहीं चली थी लेकिन टीवी पर सुपरहिट रही। हालांकि, इस फिल्म की हीरोइन सौंदर्य की एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी। बता दें कि सौंदर्या ने महज एक ही बॉलीवुड फिल्म में काम किया था और वो थी सूर्यवंशम।

बता दें कि फिल्म में अमिताभ डबल रोल में थे और यह रोल पिता-बेटे यानी ठाकुर भानुप्रताप और हीरा ठाकुर। फिल्म में हीरा ठाकुर की पत्नी का रोल राधा यानी सौंदर्या ने निभाया था, जिनकी 2004 को प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई थी। उस वक्त वे मात्र 31 साल की थी और 2 महीने प्रेग्नेंट थी।
सौंदर्या का असली नाम सौम्या सत्यनारायण था। उनका जन्म 18 जुलाई 1972 को कर्नाटक के कोलार में इंडस्ट्रीयलिस्ट और कन्नड़ फिल्मों के राइटर के. एस. नारायण के यहां हुआ था। सौंद्रर्या ने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे।
सौंदर्या भारतीय जनता पार्टी और तेलुगु देशम पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थीं। फोर सीटर प्राइवेट एयरक्राफ्ट ने बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से उड़ान भरी और करीब 100 फीट ऊपर जाते ही क्रैश हो गया।
सूर्यवंशम की गिनती यूं तो फ्लॉप फिल्मों में की जाती है लेकिन अमिताभ के करियर में इस फिल्म को हिट माना जाता है। ये एक ऐसी फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इस फिल्म को नहीं देखा हो। टीवी पर ये अब तक की सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म बन चुकी है।
आपको बता दें कि फिल्म में अमिताभ में पत्नी का किरदार निभाने वाली दोनों एक्ट्रेस यानी सौंदर्या और जया सुधा को रेखा ने अपनी आवाज दी थी।
यह फिल्म टीवी पर इतनी बार आ चुकी है कि अब तो लोगों को इसके किरदारों के नाम मसलन हीरा ठाकुर, राधा, गौरी, भानुप्रताप और मेजर रंजीत लोगों की जुबान पर रहते हैं। हालांकि आज भी कई लोग ये बात नहीं जानते कि यह फिल्म बार-बार टीवी पर क्यों दिखाई जाती है।
टीवी पर सूर्यवंशम के बार-बार दिखाए जाने की जो वजह सामने आई वो ये है कि यह फिल्म 21 मई 1999 को रिलीज हुई थी और उसी साल सोनी टीवी के मैक्स चैनल को लॉन्च किया गया था। मतलब फिल्म और चैनल दोनों सेम ईयर में ही आए थे।
इसे दिखाने की एक वजह ये भी सामने आई थी कि जिस चैनल पर यह फिल्म आती है उसने इसके 100 साल के राइट्स खरीद रखे हैं। इसी वजह से यह फिल्म बार-बार दिखाई जाती है।
सूर्यवंशम इंडियन मूवी चैनल पर सबसे ज्यादा टेलीकास्ट होने वाली फिल्म है। इस फिल्म को ग्रामीण इलाकों में भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्म के 18 साल पूरे होने के मौके पर अमिताभ बच्चन ने खुद ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की थी।
फिल्म 'सूर्यवंशम' रिलीज के वक्त भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन आज सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। एक मूवी चैनल पर हर दो-तीन दिन में यह फिल्म देखी जा सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।