- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब अमिताभ के साथ रेखा का लव सीन देख फूट-फूटकर रोने लगी थी जया, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
जब अमिताभ के साथ रेखा का लव सीन देख फूट-फूटकर रोने लगी थी जया, एक्ट्रेस ने खुद किया था खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ और जया की शादी की सालगिरह है। इंडस्ट्री में कई दशकों तक टॉप पर बने रहने के बाद भी अमिताभ की शादी में कभी कोई दरार नहीं आई। इसके लिए इन दोनों को आज बहुत ही सम्मान से देखा जाता है। हालांकि एक ऐसा दौर भी आया था जब इस रिश्ते की गांठ थोड़ी कमजोर पड़ने लगी थी और उसकी वजह थीं रेखा।
रेखा और अमिताभ के बीच जो कुछ था, उसकी गहराई का अंदाजा रेखा के कुछ बयानों से लगाया जा सकता है। 2004 में सिमी ग्रेवाल के शो में बात करते हुए रेखा ने कहा था- मैं ये बात उनका घर तोड़ने के लिए नहीं कह रही हूं। मैं यह कह सकती हूं कि उनके होने से मुझे खुशी होती थी। उनकी अच्छाइयों से मैं बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई थी।
रेखा ने कहा था- मेरे लिए मिस्टर बच्चन के सामने खड़े रहना आसान नहीं होता था। अपनी जिंदगी में मैंने उनकी तरह कुछ देखा ही नहीं। उनकी वजह से ही मैंने खुद पर भरोसा करने सीखा।
रेखा ने कहा था- बात 'मुकद्दर का सिकंदर' के स्क्रीनिंग की है। मैं प्रोजेक्शन रूम थीं। जया और उनके बच्चे पहली पंक्ति में, अमिताभ बच्चन और बाकी लोग दूसरी पंक्ति में बैठे थे। फिल्म में जब मेरे और उनके (अमिताभ) बीच लव सीन आया तो ये देखकर जया फूट-फूटकर रोने लगी। इस फिल्म के बाद से ज्यादातर निर्माता-निर्देशक मुझसे ये कहने लगे थे कि जया ने मुझे ऐसी कोई फिल्म में ना लेने को कहा जिसमें वो (अमिताभ बच्चन) मेरे हीरो हों।
जया बच्चन के बारे में 1980 में एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था- कभी मैं जया को बेहद जहीन महिला समझती थी। यहां तक उन्हें बहन की तरह मानती थी। वो अक्सर मुझे बहुत गहराई से सलाह देती थीं, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वो केवल अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए ऐसा करती थीं। एक ही इमारत में रहने के बाद भी उन्होंने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया था।
बता दें कि अमिताभ और रेखा ने फिल्म दो अनजाने में पहली बार काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ काम करते समय वह उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित हो गई थी और उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बदलाव कर लिए थे।
मई 1973 में आई फिल्म जंजीर ने अमिताभ को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया है। और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म हिट होने के बाद कपल ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली थी।
77 की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में सक्रिय है। उनकी अपकमिंग फिल्म गुलाबो-सिताबो, चेहरे, झुंड, बटरफ्लाई, ब्रह्मास्त्र है। वे कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे है। फिलहाल कोरोना के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है।