- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आधी रात को Amitabh Bachchan ने लगा दी थी नदी में छलांग, जानिए आखिर बिग बी ने क्यों किया था ऐसा
आधी रात को Amitabh Bachchan ने लगा दी थी नदी में छलांग, जानिए आखिर बिग बी ने क्यों किया था ऐसा
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्मों में आने से बिग बी पहले कोलकाता में नौकरी करते थे। उनकी पहली फिल्म सात हिंन्दुस्तानी थी, लेकिन उनकी पहचान फिल्म जंजीर से बनी थी। इस फिल्म का सफलताके बाद उन्होंने पिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
कोलकाता में बिग बी उन दिनों अपने दोस्तों के साथ रहते थे ताकि घर का किराया सहित अन्य खर्चों के लिए रुपए बचाए जा सके। उन्होंने टॉक शो रॉन्देवू विद सिमी ग्रेवाल में बताया था कि एक बार वह हुगली नदी में कूद गए थे।
अमिताभ करीब सात साल कोलकाता में रहे और उस समय उन्हें 500 रुपए सैलेरी मिला करती थी। उन्होंने बताया था कि अपने दोस्तों से कुछ रुपए के लिए शर्त लगाए थी। एक पार्टी के बाद उस शर्त को पूरा करने के लिए वह आधी रात को हुगली नदी में कूद गए थे।
उन्होंने बताया था कि घर का किराया, नाश्ता आदि के लिए उन्होंने अपने दोस्तों से शर्त लगाई थी। शर्त ये थी कि यदि वह नदी में कूद जाएंगे तो एक महीने का उनका खर्च दोस्त उठाएंगे।
आपको बता दें कि बिग बी को इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए है। 1969 को अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। वे कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा करते थे लेकिन किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहचान बनानी लिखी थी।
अमिताभ ने फिल्म सात हिन्दुस्तानी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरफ्लॉप रही। इस फिल्म के बाद उन्होंने लगातार 12 फिल्में फ्लॉप दी। इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद वे बेहद मायूस हो गए थे।
फिर उन्हें प्रकाश मेहरा की फिल्म जंजीर ऑफर हुई, जिसे कई सुपरस्टार्स ने रिजेक्ट कर दिया था। प्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू में बताया था - जंजीर की शूटिंग के दौरान अमिताभ बेहद नर्वस रहते थे। वे बहुत डिप्रेस्ड दिखते थे और शॉट होने के बाद अकेले बैठकर कोका-कोला पीते रहते थे। अमिताभ के पहले कई जाने-माने एक्टर्स जंजीर को ठुकरा चुके थे। अमिताभ ने फिल्म में अपना सौ फीसदी कॉन्ट्रिब्यूशन किया और नतीजा सबके सामने है।
1969 में उन्होंने अपना फिल्मी करियर मृणाल सेन की बंगाली फिल्म में आवाज देकर किया था। उन्हें सबसे पहले सुनील दत्त ने फिल्म रेश्मा और शेरा के लिए साइन किया था। इसके लिए तब इंदिरा गांधी ने अपनी दोस्त रहीं एक्ट्रेस नरगिस को लेटर लिखा था। ये फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी। अमिताभ अब तक 205 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से 12 फिल्मों में वे डबल रोल में नजर आए और एक फिल्म महान में उन्होंने ट्रिपल रोल भी किया है।
78 की उम्र में अमिताभ अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। उनकी अपकमिंग फिल्म झूंड, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, तेरा यार हूं मैं, आंखें 2, मईडे हैं। फिलहाल अमिताभ, अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म मई डे की शूटिंग में बिजी है।