- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब पत्नी नहीं अमिताभ की गर्लफ्रेंड की जया तब अक्षय कुमार के ससुर की एक बात सुन हो गई थी आगबबूला
जब पत्नी नहीं अमिताभ की गर्लफ्रेंड की जया तब अक्षय कुमार के ससुर की एक बात सुन हो गई थी आगबबूला
- FB
- TW
- Linkdin
बात 70 के दशक की है, जब फिल्मी दुनिया में अमिताभ की एंट्री हुई थी, तो उस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार थे। वैसे तो इस दौरान अमिताभ के कई कॉन्पिटिटर थे, राजेश खन्ना उनमें से एक थे।
राजेश उस दौरान बिग बी से काफी जलते थे। और इसलिए एक बार तो उन्होंने सबके सामने उन्हें मनहूस कह दिया था। यह बात अमिताभ की गर्लफेंड जया को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने राजेश खन्ना को फटकार लगाई थी। इस बात का जिक्र फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में किया था।
बात 1972 की है जब फिल्म 'बावर्ची' के दौरान अमिताभ अक्सर जया और अपने दोस्त असरानी से मिलने सेट पर पहुंच जाते थे। अमिताभ उस दौरान काफी तेजी से अपने करियर में आगे बढ़ रहे थे, जो राजेश खन्ना को पसंद नहीं आ रहा था। इसी दौरान फिल्म 'बावर्ची' के सेट पर राजेश ने सबके सामने अमिताभ को मनहूस कह दिया था, जो बात जया को पसंद नहीं आई।
राजेश के इस बात से जया काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने राजेश खन्ना पर तंज कसते हुए कहा था एक दिन जमाना देखेगा कि यह इंसान (अमिताभ) कितना बड़ा स्टार बनेगा। बाद में जया की बात सही साबित हुई। दुनिया ने देखा कैसे अमिताभ सुपरस्टार बन गए।
मई 1973 में आई फिल्म जंजीर ने अमिताभ को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया है। और इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। फिल्म हिट होने के बाद कपल ने 3 जून, 1973 को शादी कर ली थी।
77 की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में सक्रिय है। उनकी अपकमिंग फिल्म गुलाबो-सिताबो, चेहरे, झुंड, बटरफ्लाई, ब्रह्मास्त्र है। वे कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम कर रहे है। फिलहाल कोरोना के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग रूकी हुई है।
बहू ऐश्वर्या राय और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अमिताभ और जया।