- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- 40 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की Naseeb की स्टारकास्ट, फिल्म के 10 स्टार अब दुनिया में नहीं
40 साल बाद ऐसी दिखने लगी अमिताभ बच्चन की Naseeb की स्टारकास्ट, फिल्म के 10 स्टार अब दुनिया में नहीं
- FB
- TW
- Linkdin
फिल्म नसीब का हिस्सा रही रीना राय ने काफी पहले एक्टिंग छोड़ घर बसा लिया था। हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ कुछ खास रही। उन्होंने कमबैक भी किया लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाई।
फिल्म में हेमा मालिनी ने खूब बुलैट दौड़ाई थी। अब वे राजनीति में सक्रिय हो गई है और फिल्मों में कम ही नजर आती है। हालांकि, वे अपने क्लासिकल डांस प्रोग्राम्स में बिजी रहती है।
शक्ति कपूर अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। वे साल में एकाध फिल्म में नजर ही जाते है। फिल्मों में उन्होंने विलेन के साथ-साथ कॉमेडियन का रोल बेहतरीन तरीके से प्ले किया।
अमिताभ बच्चन अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। आने वाले समय में उनकी कई फिल्में जैसे चेहरे, झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे शामिल है।
85 साल के प्रेम चोपड़ा अब फिल्मों में नजर नहीं आते है। वे फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से फिल्मों से दूर है। उन्होंने राजनीति में किस्मत अजमाई। फिलहाल उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में एक्टिव है।
फिल्म में ऋषि कपूर की लवर का रोल प्ले करने वाली किम सालों से गुमनाम है। वो कब इंडस्ट्री छोड़कर चली गई किसी को पता ही नहीं चला।
नसीब में अमिताभ बच्चन के छोटे भाई का रोल करने वाले ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं है। कैंसर की वजह से 2020 में उनका निधन हो गया था।
अमरीश पुरी अपनी आवाज, चेहरे के एक्सप्रेशन और कद-काठी की वजह से काफी पॉपुलर रहे। कई फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अमरीश फिल्म मिस्टर इंडिया में मोगेंबो का किरदार निभाकर काफी फेमस हुए थे।
कई फिल्मों में विलेन का रोल प्ले करने वाले प्राण भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। प्राण ने इंडस्ट्री में तब कदम रखा था जब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बना करती थी।
बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अमजद खान का भी निधन हो चुका है। दरअसल, एक एक्सीडेंट के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था और वे कई बीमारियों का शिकार हो गए थे।
कादर खान ने फिल्मों में विलेन से लेकर कॉमेडियन तक का रोल प्ले किया। कई फिल्मों में काम करने के बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया। बढ़ती उम्र के साथ उनकी याददाश्त भी चली गई। और फिर उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
फिल्म नसीब में काम करने वाले युसूफ खान, ललिता पवार, मुकरी, जीवन, शुभा खोटे सहित 10 स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है।