- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- तो इस मजबूरी के चलते अमिताभ बच्चन को 'दीवार' में बांधनी पड़ी थी शर्ट में गांठ, 46 साल बाद खोला राज
तो इस मजबूरी के चलते अमिताभ बच्चन को 'दीवार' में बांधनी पड़ी थी शर्ट में गांठ, 46 साल बाद खोला राज
- FB
- TW
- Linkdin
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जो फिल्म 'दीवार' के सेट की है। इस फोटो के साथ अमिताभ ने फैन्स को अपनी गांठ मारकर पहनी नीली शर्ट के पीछे का एक राज बताया है।
उन्होंने बताया- टेलर ने सिलाई करते समय शर्ट में कुछ गलतियां कर दी थीं, जिसके कारण उन्हें गांठ मारकर इस शर्ट को पहनना पड़ा और एक नया लुक देना पड़ा। दरअसल, टेलर ने शर्ट काफी लंबी सिल दी थी, जिसके बाद डायरेक्टर ने गांठ मारकर पहनने के लिए कहा था। और इतना समय नहीं था कि शर्ट को बदला जा सके।
अमिताभ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- वो क्या दिन थे मेरे दोस्तों और ये गांठ मारकर पहनी शर्ट, इसकी पीछे भी एक कहानी है। शूट का पहला दिन था। शॉट भी तैयार था। कैमरा बस रोल होने ही वाला था और देखा कि शर्ट काफी लंबी सिली हुई है, वह भी घुटने तक। डायरेक्टर ने दूसरी शर्ट का इंतजार नहीं किया या फिर इसे रिप्लेस करने का भी नहीं सोचा। ऐसे में मैंने इसे गांठ मारकर छोटा किया।
बता दें कि फिल्म में भी अमिताभ शर्ट में गांठ बांधे नजर आए थे, जो एक खास स्टाइल माना गया था। बिग बी इस पोस्ट को खूब लाइक किया जा रहा है। फैन्स से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
आपको बता दें कि फिल्म में पहले अमिताभ वाला रोल राजेश खन्ना और शशि कपूर वाला किरदार नवीन निश्चल को ऑफर किया गया था। हालांकि, दोनों ने ही फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। फिर अमिताभ-शशि ने फिल्म में काम किया और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सलीम-जावेद की जोड़ी ने फिल्म लिखी थी और इसमें राहुल देव बर्मन का संगीत था।
ये तो सभी जानते हैं कि अमिताभ बच्चनने नवंबर 1969 में रिलीज हुई फिल्म सात हिन्दुस्तानी से करियर की शुरुआत की थी। लेकिन यह बात कम ही लोग जानते है कि उन्होंने इससे पहले ही यानी मई 1969 में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म भुवन सोम में नेरेटर का काम किया था।
उन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म सात हिन्दुस्तानी से की थी। 70 के दशक में अमिताभ एंग्री यंग मैन बनकर सामने आए थे। इसके बाद वे सिल्वर स्क्रीन पर ऐसे छाए और कई सालों तक एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया।
अमिताभ ने जंजीर, शोले, दीवार, काला पत्थर, दो अनजाने, मिस्टर नटवरलाल, शान, कालिया, त्रिशूल, अमर अकबर एंथोनी, मजबूर, सत्ते पे सत्ता, डॉन, कुली, कभी खुशी कभी गम, पीकू, ब्लैक, वक्त, बदला, आंखे जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
अमिताभ बच्चन को फिल्म पीकू, पा, ब्लैक और अग्निपथ के लिए नेशनल अवॉर्ड, 15 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 4 आइफा अवॉर्ड्स, पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्म विभूषण से नवाजा जा चुका है। मार्च में उन्हें FIAF 2021 अवॉर्ड मिला था। उनको इस अवार्ड से डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और मार्टिन स्कॉसीजी ने सम्मानित किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 को लेकर चर्चा में हैं। जल्द इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसके अलावा वे गुडबाय, चेहरे, ब्रह्मास्त्र, झुंड, मेडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।