- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- PHOTOS: 10 साल पहले इनसे हुई थी 'अनुपमा' की शादी, मिलिए रुपाली गांगुली के रियल हसबैंड से
PHOTOS: 10 साल पहले इनसे हुई थी 'अनुपमा' की शादी, मिलिए रुपाली गांगुली के रियल हसबैंड से
मुंबई। टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) ने TRP में सभी सीरियलों को पीछे छोड़ दिया है। अनुपमा सीरियल को शुरू हुए 30 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है। सीरियल में इन दिनों अनुपमा और अनुज कपाड़िया का रोमांस ट्रैक चल रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। शो में पहले सुधांशु पांडे ने अनुपमा के पति का किरदार निभाया था। बाद में उनकी जिंदगी में गौरव खन्ना की एंट्री होती है। अनुपमा के ऑनस्क्रीन हसबैंड के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके रियल पति के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है।
| Published : Jan 13 2023, 05:54 PM IST / Updated: Jan 15 2023, 12:44 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रियल लाइफ की बात करें तो रुपाली गांगुली की की शादी अश्विन वर्मा से हुई है। रुपाली ने 10 साल पहले 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। रुपाली और अश्विन का एक बेटा भी है, जिसका नाम नाम रुद्रांश है।
बता दें कि अश्विन से शादी होने के करीब 12 साल पहले से रुपाली उन्हें जानती थीं। लेकिन असल में दोनों को एक-दूसरे से प्यार शादी के सिर्फ 5 साल पहले ही हुआ था। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कि हमें प्रपोज करने की जरूरत ही नहीं पड़ी।
शादी से पहले रुपाली के पति अश्विन अमेरिका में रहते थे। वो यहां कि एक कंपनी में विज्ञापन फिल्में बनाने का काम करते थे। रुपाली के मुताबिक, अश्विन बेहद केयरिंग और सपोर्टिव इंसान हैं। अश्विन ने मुझे अनुपमा सीरियल के लिए बेहद सपोर्ट किया।
जहां तक बात रुपाली गांगुली के करियर की है, तो उन्होंने इसकी शुरुआत 23 साल पहले साल 2000 में शुरू हुए टीवी शो 'सुकन्या' से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में आए टीवी सीरियल 'संजीवनी' से मिली।
'संजीवनी' में रुपाली ने डॉ. सिमरन चोपड़ा का रोल प्ले किया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद वो टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा के रोल में भी नजर आईं, जिसे लोगों ने खूब सराहा।
बता दें कि रुपाली गांगुली ने 2008 में आई एनिमेशन मूवी 'दशावतार' में अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा' और रियलिटी गेम शो 'फियर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी लेवल 2' में भी वो हिस्सा ले चुकी हैं।
रुपाली गांगुली ने टीवी सीरियल्स के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। सबसे पहले वो 1985 में आई मूवी 'साहेब' में नजर आई थीं। इसके बाद वो 1987 में 'मेरा यार मेरा दुश्मन' में दिखीं। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों में रुपाली को क्रेडिट नहीं मिला।
इसके अलावा रुपाली ने 1997 में फिल्म 'दो आंखें बारह हाथ' और अंगारा में काम किया। दो आंखे बारह हाथ में गोविंदा ने भी काम किया है। रुपाली 2011 में फिल्म 'सतरंगी पैराशूट' में भी काम कर चुकी हैं।
ये भी देखें :
8 PHOTOS: यामी गौतम संग रोमांस कर चुके अनुपमा के 'पति', 14 साल पहले इस सीरियल में दिखी थी Love Story