- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- इस नाम से जानी जाएगी अनुष्का की बेटी, लाडली को गोद में लेकर निहारती नजर आई विराट कोहली की पत्नी
इस नाम से जानी जाएगी अनुष्का की बेटी, लाडली को गोद में लेकर निहारती नजर आई विराट कोहली की पत्नी
मुंबई. बेटी को जन्म देने के 21 दिन बाद आखिरकार अनुष्का शर्मा (anushka sharma) और विराट कोहली (virat kohli) ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की। फोटो शेयर करने के साथ कपल ने यह भी बताया कि आखिर उन्होंने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है। अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का नाम बताया है। विराट और अनुष्का ने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। कपल 11 जनवरी को माता-पिता बने थे। अपनी बेटी के जन्म के बाद विराट अब वापस टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं। भारत को अब घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने हैं।

अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट और अपनी बेटी संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- हम प्यार करते हुए एक साथ रहे, हमारे प्यार और विश्वास को 'वामिका' के आने से एक नया मुकाम मिला है। कुछ ही मिनटों में आंसू, खुशी, चिंता और आनंद हर एक चीज का एहसास हुआ। हमारी नींद गायब है लेकिन दिल भरा है। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।
अनुष्का ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो और विराट बेटी को बहुत ही प्यार से निहारते नजर आ रहे हैं। अनुष्का के चेहरे पर मां बनने की खुशी साफ झलक रही है।
मां बनने के बाद अनुष्का पहली बार एक विज्ञापन में नजर आई हैं। इस ऐड में अनुष्का और विराट की बॉन्डिंग शानदार नजर आ रही है। इसमें दोनों अपनी ट्रैवल प्लानिंग के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। बेटी को जन्म देने के बाद से यह पहला मौका है, जब अनुष्का किसी ऐड में नजर आई हैं। कपल की बॉन्डिंग की लोग काफी सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा- रियल लाइफ में एक-दूसरे के लिए दोनों का प्यार विज्ञापनों में भी नजर आ रहा है।
ऐड में विराट और अनुष्का बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और अपने ट्रैवल प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान जहां विराट क्रिकेट की रेड बॉल से खेलते दिख रहे हैं तो अनुष्का मोबाइल फोन में बिजी हैं।
बता दें कि विराट की बेटी के जन्म के बाद अब उनके नाम एक नया रिकॉर्ड बना है। उन्होंने एशिया में सबसे ज्यादा इंस्टा फॉलोवर्स बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली के अब इंस्टा पर 90 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। ऐसा करने वाले विराट एशिया के सबसे पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का-विराट का रिश्ता कुछ सालों का नहीं, बल्कि बचपन से है। दरअसल, अनुष्का और विराट बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। अनुष्का जब बेंगलुरु में रहती थीं, तब उनके भाई कर्णेश और विराट की दोस्ती हुई थी, वे एक ही जगह क्रिकेट खेलने जाया करते थे।
विराट उस वक्त वहां रहकर क्रिकेट ट्रेनिंग ले रहे थे। धीरे-धीरे कर्णेश के साथ विराट घर पर आने लगे। इसी दौरान उनकी दोस्ती अनुष्का से भी हो गई थी और ये सब साथ में क्रिकेट भी खेला करते थे। दोनों पहली बार एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिले थे और उसके बाद से ही कुछ मुलाकातों के बाद एक-दूसरे को पसंद करने लगे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का पिछली बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आई थीं। इसके अलावा बतौर प्रोड्यूसर उनकी वेब सीरीज 'पाताल लोक' भी कुछ महीनों पहले रिलीज हुई थी। हालांकि पाताल लोक को लेकर काफी विवाद हुआ था।