- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- उस खौफनाक पल को याद कर आज भी कांप जाते हैं अर्जुन कपूर, बताया किन हालातों में गुजारे थे वो दिन
उस खौफनाक पल को याद कर आज भी कांप जाते हैं अर्जुन कपूर, बताया किन हालातों में गुजारे थे वो दिन
मुंबई. ये तो सभी जानते हैं कि अर्जुन कपूर (arjun kapoor) ने हाल ही में कोरोना (corona) को मात दी और दोबारा अपने काम पर लौट आए है। कोरोना से जंग लड़ते हुए अर्जुन का क्या हाल था अब जाकर उन्होंने ये बयां किया। अपने अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोरोना होने की बात को स्वीकार करने में उन्हें घंटों लग गए थे और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद वे पूरी तरह फीट महसूस नहीं हो रहे हैं। उनका मानना है कि कोरोना से उनके शरीर की एनर्जी और इम्युनिटी काफी कम हो गई है। आज भी वे उस दौर को नहीं भूला पा रहे हैं जब उन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। उन्होंने कहा- किस्मत से उस समय बहन अंशुला कपूर घर पर थी। उसने मेरा आइसोलेशन में पूरा ध्यान रखा।
| Published : Oct 28 2020, 11:41 AM IST / Updated: Oct 31 2020, 10:05 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
अर्जुन ने भले ही कोरोना को मात दे गी लेकिन कोरोना की लड़ाई में उन्होंने जो पल गुजारे हैं, उन्हें वो भूल नहीं पा रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं अपनी रिपोर्ट देखकर कंफ्यूज्ड हो गया था। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुझे 6-8 घंटे यह स्वीकार करने में लगे कि कोरोना उतना खतरनाक नहीं, जितना मैं इसको लेकर सोच रहा था।
उन्होंने बताया- मन में कई बुरे ख्याल आ रहे थे। शूट कैंसिल होने की वजह से निराश भी था लेकिन इस जंग से मुझे लड़ना था। पहले कुछ घंटे काफी तनावपूर्ण गुजरे थे।
कोरोना की जंग में अर्जुन ने अपने बर्तन और वॉशरूम खुद साफ किया। उन्होंने बताया मैंने डिस्पोजेबल प्लेट्स में खाना खाया और आराम किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने मुझे बताया कि 10-14 दिनों के बाद वायरस के फैलने की संभावना कम होती है, लेकिन हमने उसके बाद भी सावधानी रखी, क्योंकि मैं किसी और के बीमार होने का कारण नहीं बनना चाहता था।
उन्होंने बताया कि 14वें दिन डॉक्टर ने मुझे अपने कमरे से बाहर निकलने, छत पर टहलने की अनुमति दे दी, लेकिन मैं तब भी बहुत सावधान था, क्योंकि सावधानी जरूरी थी। मेरी इम्युनिटी कुछ कम हो गई थी। मुझे एनर्जी चाहिए थी, इसलिए मैंने धीरे-धीरे टहलना शुरू किया।
अर्जुन कपूर ने कहा कि 100 प्रतिशत ठीक होना तो स्टेट ऑफ माइंड है। मैं पॉजिटिव, खुश, शांत, सुकून महसूस कर रहा हूं। मैं सेट पर वापस जाकर काम शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और अपनी 200 प्रतिशत ऊर्जा उसमें लगा रहा हूं।
जो कोई भी यह इंटरव्यू पढ़ रहा है और मानता है कि इसके कोई लंबे साइड इफेक्ट नहीं होंगे, उन्हें मैं बता दूं कि आपकी बॉडी को काफी दिक्कतें, थकावट, फिटनेस की कमी महसूस होती रहेगी। शरीर की एनर्जी रातों रात कम नहीं हो जाती। इसके लक्षण फ्लू की तरह होते हैं, लेकिन आपको ज्यादा मेहनत और ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है।
उन्होंने कहा- मुझे कोविड हुआ, इसका यह मतलब नहीं कि मैं यह मान लूं कि सभी चीजें प्लानिंग के तहत होंगी। मुझे केवल उम्मीद है और मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी चीजें योजना के अनुरूप चलती रहें। हम सभी को सावधान रहना होगा और अपना काम करना होगा। यह वायरस कहीं जाने वाला नहीं है। मैं सेट पर जाने के लिए उत्साहित हूं और इस भावना के साथ काम कर रहा हूं कि यह एक टीम वर्क है।
अर्जुन ने कहा- यंग लोगों को कोरोना वायरस को गंभीरता से लेना चाहिए। मुझे बहुत हल्के लक्षण थे और मुझे ठीक होने में कम समय लगा। यदि आप युवा हैं और सोचते हैं कि कोरोना वायरस आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तो आप गलत हैं।