- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- जब बिना बुलाए ही सलमान की बहन की शादी में पहुंच गए थे शाहरुख, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था
जब बिना बुलाए ही सलमान की बहन की शादी में पहुंच गए थे शाहरुख, फिर जो हुआ वो वाकई चौंकाने वाला था
- FB
- TW
- Linkdin
अर्पिता की शादी से पहले शाहरुख ने मीडिया के साथ बातचीत की थी। उन्होंने अर्पिता की शादी में शामिल होने को लेकर बड़ी बात बोली थी। उन्होंने कहा था- मैं अर्पिता की शादी में जरूर जाऊंगा। मैं अर्पिता को तबसे जानता हूं जब वह छोटी बच्ची थी।
उन्होंने कहा था- मैंने अर्पिता को अपनी गोद में खिलाया है। वह मेरी बहन की तरह है। मुझे उसकी शादी में जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है। वह मेरे परिवार जैसी हैं और मैं जरूर जाऊंगा। हालांकि, शाहरुख शादी में नहीं जा पाए थे। वह उनकी संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन में शामिल हुए थे। अर्पिता की रिसेप्शन में उन्होंने जमकर डांस भी किया था।
शादी के एक महीने बाद शाहरुख ने सलमान के साथ अपनी सुलह पर बात की थी। उन्होंने कहा था- अहंकार के साथ नहीं बल्कि विनम्रता के साथ मैं यह कहता हूं कि सलमान और मेरी जिंदगी में कई बार खुशियां आईं और बहुत कम दुख के पल आए लेकिन एक बात जो मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि हम जिंदगी में हमेशा एक-दूसरे के साथ खुशी और निराशा के पल शेयर करने के लिए तैयार रहेंगे।
शाहरुख ने आगे कहा था- जब मैं और सलमान मिलते हैं तो हमारा रिश्ता वैसा ही होता है जैसा 25 साल पहले था। कोई दुश्मनी नहीं है। बाहर से हम पठान और गर्म तेवर वाले हैं। अर्पिता मेरे भी करीब है। मैंने अपनी आंखों के सामने उसे बड़ा होते हुए देखा है, इसलिए हमारी बहन की शादी हो रही थी और हमें वहां रहना था।
बता दें कि शादी की सालगिरह के मौके पर अर्पिता ने अपने इंस्टाग्राम पर पति के गले लगकर फोटोज शेयर कर बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति के लिए एक लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा। अर्पिता ने लिखा - मेरे दोस्त होने से लेकर मेरे पति होने तक, हम उस सफर को संजोते हैं, जिसे हमने साथ मिलकर तय करते हैं। मुझे खुशी है कि हमने 6 साल पहले अपने जीवन को एक-दूसरे के साथ जोड़ा। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव, पहली बार हम एक साथ जश्न नहीं मना रहे हैं, लेकिन मैं आपके द्वारा किए गए उस काम से खुश हूं जो आपको सबसे अच्छा लगता है। एक साथ आने के कई और साल, खुशी, गपशप, झगड़े, मतभेद और..मैं आपसे प्यार करती हूं।
आयुष ने भी ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाली फोटोज शेयर की है। उन्होंने लिखा- शादी की सालगिराह मुबारक हो मेरा प्यार अर्पिता शर्मा। हमें शादी को 6 साल हो गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि मैं तुम्हें हमेशा से जानता हूं। 6 साल तुम्हारी नादानियां और छोटी चीजों में खुशियां पा लेना। तुम्हारे जैसा पार्टनर पाकर मैं खुशनसीब हूं। खूब सारा प्यार।
अर्पिता की शादी हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में हुई थीं। इस शादी में बॉलीवुड की कई सेलिब्रिटीज शामिल हुई थी। अर्पिता-आयुष की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को होटल ताल लैंड्स में हुआ था। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, शाहरुख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, करन जौहर, सानिया मिर्जा, कैटरीना कैफ सहित बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड की कई हस्तियों ने शिरकत की थी।
बता दें कि आयुष शर्मा एक बिजनेसमैन हैं और वे राजनीति परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि, उन्हें एक्टिंग का भी शौक है। फिलहाल, उनकी एक ही फिल्म लवयात्रि रिलीज हुई है। वे अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान भी नजर आएंगे।
अर्पिता और आयुष के प्यारे- प्यारे दो बच्चे है आहिल और आयत। आयत का जन्म मामा सलमान खान के जन्मदिन के दिन ही पिछले साल हुआ था।