- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Bappi Lahiri Death: आंसू नहीं रोक पाई ये हीरोइन, दुखी नजर आए Abhijeet-Poonam Dhillon, ये सेलेब्स भी पहुंचे
Bappi Lahiri Death: आंसू नहीं रोक पाई ये हीरोइन, दुखी नजर आए Abhijeet-Poonam Dhillon, ये सेलेब्स भी पहुंचे
मुंबई. जानेमाने म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। उनके जाने से हर तरफ शोक की लहर है। फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी सदमे में है। बताया जा रहा है कि वे लंबे से बीमार थे और उनका मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में उनके इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि उनकी फैमिली की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है कि उनका अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। दरअसल, उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) लॉस एंजेलिस में रहता है और वो गुरुवार सुबह तक मुंबई पहुंच पाएगा। बता दें कि बप्पी दा के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। उनके घर सेलेब्स श्रद्धांजलि देने पहुंचे रहे हैं। पूनम ढिल्लन (Poonam Dhillon), अभिजीत (Abhijeet), विजेयता पंडित (Vijeyata Pandit), सलमा आगा (Salma Agah), मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) सहित कई सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे। नीचे देखें कौन-कौन सेलेब्स उनके घर शोक व्यक्त करने पहुंचे...

1980 के दशक में अपने संगीत और गानों के जरिए लोगों के दिलों में छाने वाले बप्पी लहरी ने डिस्को डांसर, शराबी और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए थे। उनका जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। वे बंगाली ब्राह्मण परिवार से थे। बप्पी दा ने 600 से ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया है।
बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने ईला अरुण ( Ila Arun) और मौसमी चटर्जी भी पहुंचे। दोनों के चेहरे पर बप्पी दा के जाने का गम साफ दिख रहा था।
शक्ति कपूर ( Shakti Kapoor) की पत्नी शिवांगी कपूर भी बप्पी दा के घर श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने चेहरे पर मास्क और गॉगल लगा रखा था।
गीतकार समीर (Sameer) और सिंगर शान (Shaan) भी इस मौके पर ऩजर आए। दोनों ही बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। घर के बाहर दोनों आपस में बात करते स्पॉट हुए।
विजेयता पंडित दुखी मन से बेटे का हाथ थामे बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर विजेयता अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी।
सलमा आगा बेटी ताशा आगा के साथ बप्पी दा के घर पहुंची। मां-बेटी दोनों के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। बता दें कि सलमा आगा भी सिंगर है।
पूनम ढिल्लन भी बप्पी दा के घर श्रद्धांजलि देने पहुंची। शोक मानकर लौटी पूनम काफी दुखी नजर आई। इस दौरान उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन रखा था।
सौफी चौधरी भी बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने पहुंची। इस दौरान सौफी काफी दुखी नजर आई। उन्होंने डार्क कलर का कुर्ता कैरी कर रखा था।
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।