- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- Bappi Lahiri Death: बेटा-बेटी, बहू और पोता..ऐसी है बप्पी लाहिड़ी की फैमिली, ये सिंगर रिश्ते में लगते हैं मामा
Bappi Lahiri Death: बेटा-बेटी, बहू और पोता..ऐसी है बप्पी लाहिड़ी की फैमिली, ये सिंगर रिश्ते में लगते हैं मामा
मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार तड़के 3 बजे निधन हो गया। 69 साल के बप्पी दा ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वो ऑब्सट्रक्टिव स्लीप अपनिया (Obstructive sleep apnea) नाम की बीमारी से पीड़ित थे। बप्पी लहरी के परिवार वालों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। उनके बेटे बप्पा अभी अमेरिका में हैं और वो गुरुवार दोपहर तक मुंबई पहुंचेंगे। बप्पी दा अपने पीछे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी फैमिली में पत्नी चित्राणी के अलावा एक बेटा, बेटी, बहू और पोता शामिल हैं। बप्पी लाहिड़ी अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे।

बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) की शादी 24 जनवरी, 1977 को चित्राणी से हुई थी। शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए। बप्पी दा की बेटी रीमा लहरी जो कि सिंगर हैं और एक बेटा जिसका नाम बप्पा लाहिड़ी है।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के बेटे बप्पा की शादी तनीषा लाहिड़ी से हुई है और उनका एक बेटा है, जिसका नाम कृष लाहिड़ी है। बप्पी दा के पिता अपरेश लाहिड़ी एक फेमस बंगाली सिंगर थे। वहीं, उनकी मां बांसुरी लाहिड़ी भी संगीतकार थीं।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) की बेटी रीमा ने गोविंद बंसल से शादी की है। बप्पी दा के नाती स्वास्तिक बंसल भी सिंगर और रैपर हैं। फैंस उन्हें Rego B के नाम से जानते हैं। Rego B अभी महज 12 साल के हैं। लेकिन इतनी कम उम्र में ही वो किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं। Rego B का एक गाना बच्चा पार्टी रिलीज हो चुका है।
बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) अपने पोते के गाने का प्रमोशन करने सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 15 में भी गए थे। इस दौरान बप्पी दा ने सलमान खान के साथ कई मजेदार बातें शेयर की थीं।
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर किशोर कुमार से बप्पी दा का गहरा नाता रहा। किशोर कुमार बप्पी लाहिड़ी के रिश्तेदार थे। म्यूजिक की दुनिया में बप्पी दा को कामयाबी दिलाने में किशोर कुमार ने काफी मदद की थी।
बप्पी दा (Bappi Lahiri) का जन्म 27 नवंबर 1952 को कोलकत्ता में हुआ था। बप्पी दा ने बॉलीवुड में करीब 48 साल के करियर में 5,000 गाने कंपोज किए। इसमें उन्होंने हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उड़िया, भोजपुरी, आसमी भाषाओं के साथ-साथ बांग्लादेश की फिल्मों और अंग्रेजी गानों को भी कंपोज किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 1986 में बप्पी दा (Bappi Lahiri) ने 33 फिल्मों में करीब 180 गाने गाए। उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्हें फिल्ममेयर की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें :
इस वजह से 17 फरवरी को होगा Bappi Lahiri का अंतिम संस्कार, मां Tanuja का हाथ थाम श्रद्धांजलि देने पहुंची Kajol
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात
आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा
Bappi Lahiri: 8 साल पुरानी बात है, जब बप्पी दा को चढ़ा था पॉलिटिक्स का खुमार, लेकिन हुआ कुछ यूं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।