- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- भाग्यश्री के पति को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती, वजह कोरोना नहीं बल्कि कुछ और ही निकली
भाग्यश्री के पति को अस्पताल में करना पड़ा भर्ती, वजह कोरोना नहीं बल्कि कुछ और ही निकली
- FB
- TW
- Linkdin
भाग्यश्री ने अपनी और पति की फोटो शेयर करते हुए लिखा, सर्जरी पूरी हुई। ये वो वक्त नहीं है, जब आप किसी अस्पताल के पास जाना पसंद करते हैं लेकिन दुर्भाग्य से एक एक्सीडेंट के चलते हमें ऐसा करना पड़ा। डॉक्टर दिनशा पारदीवाला ने शानदार काम किया है। मैं अंबानी स्टाफ, डॉक्टर्स और नर्सेस का शुक्रिया अदा करती हूं।
भाग्यश्री ने आगे लिखा, कोरोना प्रोटोकॉल को पूरी तरह मेंटेन किया गया। कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स और स्टाफ दूसरे फ्लोर पर मौजूद थे तो ऐसे में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं हुई। मैं सभी का शुक्रिया करना चाहती हूं। हम जल्दी घर लौटेंगे। भाग्यश्री के इस पोस्ट पर बेटे अभिमन्यु ने लिखा- जल्दी घर आइए।
भाग्यश्री के मुताबिक, उनकी और हिमालय की पहली मुलाकात स्कूल में हुई थी। हिमालय पूरी क्लास में सबसे शैतान था और मैं उस क्लास की मॉनिटर थी। हम दोनों क्लास के बाहर और भीतर अक्सर लड़ते-झगड़ते रहते थे। हालांकि तब तक हमने कभी एक-दूजे को डेट नहीं किया था। यहां तक कि उसने स्कूल के आखिरी दिन भी मुझसे कुछ नहीं कहा।
फिर एक दिन हिमालय ने मुझसे कहा कि वो मुझसे बात करना चाहता है और इसके बाद वो करीब एक हफ्ते तक मुझसे कहने की कोशिश करता रहा, लेकिन हर बार पीछे हट जाता था। फाइनली, मैंने उससे कहा कि देखो जो कुछ कहना है कह दो और मैं वादा करती हूं कि जवाब पॉजिटिव होगा। इसके बाद उसने कहा कि वो मुझे पसंद करता है।
चूंकि हमारी फैमिली शादी के खिलाफ थी, इसलिए हमने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया। वो दिन हमारे लिए फैसले का दिन था कि हम जीवनसाथी बनेंगे या नहीं। इसके बाद हमने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। इस शादी में हिमालय के पेरेंट्स के अलावा सलमान खान और सूरज बड़जात्या भी पहुंचे थे।
शादी के बाद भाग्यश्री की पहली ही फिल्म 'मैंने प्यार किया' सुपरहिट रही। हालांकि भाग्यश्री ने अब फिल्मों से कहीं ज्यादा अपने पति और फैमिली को वक्त देना उचित समझा। शादी के कुछ वक्त बाद ही उनके बेटे अभिमन्यु का जन्म हुआ। भाग्यश्री के मुताबिक, मुझे फिल्में छोड़ने का कोई दुख नहीं है, बल्कि इस बात की खुशी है कि मैं अपने पति और परिवार के साथ हूं।
'मैंने प्यार किया' के बाद उन्होंने कुछ और फिल्में कीं लेकिन उन्हें फिर वो कामयाबी नहीं मिल पाई। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद भाग्यश्री अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं। बता दें कि भाग्यश्री के दो बच्चे हैं बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका।
भाग्यश्री ने एक इंटरव्यू में अपने बच्चों और अन्य काम के बारे में बताया था। उन्होंने बताया था कि वे हसबैंड के साथ मिलकर मीडिया कंपनी सृष्टि एंटरटेनमेंट चलाती हैं। उनकी बेटी अवंतिका ने लंदन से बिजनेस में ग्रैजुएशन किया है और बेटा अभिमन्यु बॉलीवुड में फिल्म 'मर्द को दर्द नहीं होता' से एंट्री कर चुका है।