- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- क्या पंजाब की ऐश्वर्या और आसिम के रिश्त में आई दरार? बोलीं-'उसे मुझसे ज्यादा खुद से प्यार था'
क्या पंजाब की ऐश्वर्या और आसिम के रिश्त में आई दरार? बोलीं-'उसे मुझसे ज्यादा खुद से प्यार था'
- FB
- TW
- Linkdin
खुद को पंजाब की ऐश्वर्या बताने वाली हिमांशी खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिस पर उन्होंने लिखा, 'वह खुद को प्यार करने से ज्यादा किसी और से प्यार करती हैं, लेकिन वह व्यक्ति केवल अपने आप को ज्यादा प्यार करता है और समझता है।'
हिमांशी आगे लिखती हैं कि 'उसे मुझसे ज्यादा अपने आप से प्यार था, और मुझे खुद से ज्यादा उससे प्यार था' हिमांशी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मेरे पिता ने एक बार एक चुटकुला सुनाया था और मैं बेहद हंसी, फिर उसके बाद उन्होंने दोबारा वही चुटकुला सुनाया था, और मैं थोड़ा हंसी, वह वही चुटकुला दोहराते रहे, मैंने हंसना बंद कर दिया।'
फिर हिमांशी ने बताया कि 'आप एक ऐसे व्यक्ति पर क्यों रोते है जो आपको चोट पहुंचाता रहता है।' इस बीच, हिमांशी खुराना ने अपने जन्मदिन की कुछ फोटोज शेयर की थी, जिसमें वो बेहद सुंदर नजर आ रही थीं।
बता दें, 27 नवंबर को वह 29 साल की हो गई थीं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और आसिम रियाज के साथ बर्थडे मनाया था। आसिम और हिमांशी की मुलाकात बिग बॉस के सीजन 13 में हुई थी।
शो में ही हिमांशी को आसिम ने शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने जवाब देने से मना कर दिया था और कहा था कि वो इसका जवाब घर से बाहर जाने के बाद देंगी।
बिग बॉस से बाहर आने के बाद आसिम और हिमांशी को साथ में देखा जाने लगा था। कई मौकों पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया, लेकिन अब एक्ट्रेस पोस्ट से ऐसा लग रहा है कि इनके रिश्ते में दरार आ गई है। हालांकि, रिश्ते को लेकर दोनों में से किसी ने भी अभी कुछ नहीं कहा है।