- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा
रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) और तान्या देओल (Tanya Deol) की शादी को 26 साल पूरे हो गए है। कपल ने 30 मई, 1996 में शादी की थी। आपको बता दें कि बॉबी को तान्या से पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उन्होंने तान्या को एक रेस्त्रां में देखा था और देखते ही वे उनके दीवाने हो गए थे। इसके बाद उन्होंने तान्या से मिलने और बात करने का प्लान बनाया था। बॉबी ने तान्या से बात करने कई पैंतरे आजमाए थे और बमुश्किल उनका नंबर तलाश पाए थे। हालांकि, जब उन्होंने फोन कर मिलने की इच्छा जताई थी तो तान्या ने साफ मना कर दिया था। लेकिन बॉबी भी कहां पीछे हटने वाले थे, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार तान्या को डेट के लिए मना लिया। नीचे पढ़ें बॉबी देओल और तान्या आहूजा की दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में...

बता दें कि बॉबी देओल ने 1995 में आई फिल्म बरसात से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके साथ ट्विंकल खन्ना लीड रोल में थी। फिल्म हिट साबित हुई थी और बॉबी को इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा था।
बरसात की रिलीज के बाद बॉबी देओल एक दिन दोस्तों के साथ रेस्त्रां में बैठे थे तभी उनकी नजर कुछ दूर पर बैठी एक लड़की पर पड़ी, जिसका नाम तान्या आहूजा था। वे उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे।
कहा जाता है कि पहले तो तान्या ने बॉबी देओल से मिलने से मना कर दिया था, लेकिन बॉबी भी पीछे नहीं और आखिरकार दोनों की डेटिंग के साथ लव स्टोरी शुरू हुई। कुछ महीनों की डेटिंग के बाद ही बॉबी ने तान्या को शादी के प्रपोज कर दिया था।
कहा जता है कि बॉबी देओल ने तान्या को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए खास प्लानिंग की थी। उन्होंने उसी जगह तान्या को प्रपोज किया था जहां उन्हें पहली बार बैठे देखा था।
तान्या को प्रपोज करने के बाद बॉबी देओल ने घरवालों से बात की और 30 मई को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल के दो बेटे धरन और आर्यमान है। बता दें कि तान्या एक नामी बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती है।
बॉबी देओल हमेशा ही अपनी पत्नी की तारीफ करते नजर आते है। जब उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था, तब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- कुछ भी ठीक नहीं चल रहा ता, मुझे 4 साल तक काम नहीं मिला लेकिन मेरा पत्नी ने हमेशा मुझपर भरोसा दिखाया।
बॉबी देओल को लंबे समय तक काम न मिलने के बाद सलमान खान ने उनका हाथ थामा और फिल्म रेस 3 में काम करने का मौका दिया। इसके बाद बॉबी कुछ वेब सीरीज में भी नजर आए। वेब सीरीज आश्रम ने उन्हें फिर से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में मदद की।
वहीं, बात बॉबी देओल की पत्नी तान्या की करें तो वे बिजनेस वुमन है। उनकी फर्नीचर और इंटीरियर डेकोरेशन का बिजनेस है, जिससे वे करोड़ों रुपए कमाती है। उन्होंने फिल्म नन्हे जैसलमेर और जुर्म में कॉस्ट्यूम डिजााइन का काम भी किया है।
ये भी पढ़ें
मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग
सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं
वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
जब हेमा मालिनी की बेटी ने इस एक्ट्रेस को सबके सामने मारा था थप्पड़, उनकी इस हरकत पर चौंक गए थे सभी
इस तरह के कपडों में राखी सावंत को देखना पसंद नहीं ब्वॉयफ्रेंड को, आदिल खान ने कह डाली इतनी बड़ी बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।