- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- कभी इतने रुपए लेकर मुंबई आया था ये एक्टर, मजबूरी में करना पड़ा था लोकल ट्रेन में सफर
कभी इतने रुपए लेकर मुंबई आया था ये एक्टर, मजबूरी में करना पड़ा था लोकल ट्रेन में सफर
मुंबई. कोरोना और लॉकडाउन के बीच गरीबों के लिए उनका मसीहा बनकर सामने आए एक्टर सोनू सूद का 30 जुलाई को 47वां बर्थडे है। उनका जन्म 30 जुलाई, 1973 को मोगा में हुआ था। लॉकडाउन में वो गरीबों को ढूंढकर उन्हें उनके घर भेज रहे हैं। उनके लिए बस जैसी व्यवस्था की हुई है। लेकिन, इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सोनू सूद जब मुंबई आए थे तो वो महज साढ़े पांच हजार रुपए लेकर मुंबई आए थे और वो भी जल्दी ही खत्म हो गए थे।

दरअसल, पंजाब से ताल्लुक रखने वाले एक्टर सोनू सूद ने नागपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरिंग की पढ़ाई की, लेकिन हीरो बनने का ख्वाब इस कदर हावी था कि वह उन्हें मुंबई तक आखिरकार खींच ही लाया। कहानी उन दिनों की है, जब फिल्मों में काम करने का सपना लेकर सोनू सूद पहली बार मुंबई आए थे और एक कमरे का घर लेकर बस जैसे-तैसे गुजारा किया करते थे।
इतना ही नहीं, इस कमरे में सोनू अकेले नहीं रहते थे, बल्कि 3-4 लोग और उनके साथ रहते थे। काम की तलाश में सोनू लोकल ट्रेन पकड़कर रोज सफर तय किया करते थे। फर्स्ट क्लास में 420 रुपए महीने के इस पास के सहारे वह घर से निकला करते थे। खैर, एक साल बाद ही उन्हें हिन्दी तो नहीं लेकिन साउथ इंडियन फिल्म में काम मिल गया और सोनू साल 1999 में तेलुगू फिल्म 'कल्लाजगार' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की। हालांकि, इसके बाद भी लगातार 4-5 तेलुगू और तमिल फिल्मों में ही मौका मिला, लेकिन साल 2001 में आखिरकार बॉलीवुड ने उनके लिए दरवाजा खोल दिया।
एक बार सोनू सूद ने संघर्ष के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में मॉडलिंग से की थी। उनका प्लान था कि वो कुछ पैसे जमा करें और उसके बाद वो मुंबई स्ट्रगल के लिए जाएंगे। सोनू ने बताया कि दिल्ली में एक डेढ़ साल तक शोज करने के बाद उन्होंने साढ़े पांच हजार रुपए जमा कर लिए थे।
पहले पैसे जुटाने के बाद सोनू सूद को लगा कि वो मुंबई में एक महीना तो सर्वाइव कर ही लेंगे, लेकिन वो पैसे उनके सिर्फ 5-6 दिन में ही खत्म हो गए। उन्हें लगने लगा कि अब घर से मदद लेनी पड़ेगी। हालांकि, तभी उनकी जिंदगी में चमत्कार हुआ, जिसकी उन्हें उम्मीद थी। उन्हें उनका पहला ब्रेक मिल गया। उन्हें एक विज्ञापन के लिए कॉल आया। सोनू को इस एड के लिए 2000 रुपए प्रतिदिन मिल रहे थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि 5500 रुपए मुंबई लेकर आने वाले सोनू सूद के पास आज के समय में कुल संपत्ति करीब 17 मिलियन डॉलर है। अगर इसे इंडियन करंसी में कनवर्ट किया जाए तो वो 130 करोड़ के मालिक हैं।
सोनू सूद ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने घर को स्वर्ग मानते हैं। उनका घर अंदर से काफी लग्जीरियस है। 2600 वर्ग फुट में चार बेडरूम का हॉल, अपार्टमेंट है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।