- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- शाहरुख को 50 रु. तो अक्षय कुमार को मिले थे 1500 रुपए, जानें कितनी थी इन 12 सेलेब्स की 1st Salary
शाहरुख को 50 रु. तो अक्षय कुमार को मिले थे 1500 रुपए, जानें कितनी थी इन 12 सेलेब्स की 1st Salary
मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों #FirstSalary ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटेग का यूज करके सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी पहली सैलरी बता रहे हैं। वैसे, इस ट्रेंड को फॉलो करने वालों में बॉलीवुड सेलेब्स भी पीछे नहीं हैं। पॉपुलर वेब सीरिज 'मिर्जापुर' के एक्टर अली फजल से लेकर कई बड़े डायरेक्टर्स ने भी अपनी पहली सैलरी का खुलासा किया है। इतना ही नहीं, सेलेब्स ने पहली सैलरी के साथ यह भी बताया है कि उन्होंने आखिर किस काम के बदले में यह पहली तनख्वाह पाई थी। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स की पहली सैलरी के बारे में।

अली फजल :
फिल्म मिजापुर के गुड्डू पंडित यानी अली फजल ने अपनी पहली कमाई के बारे में बताते हुए लिखा- पहली सैलरी 8000 रुपए थी। उन्होंने 19 साल की उम्र में कॉलेज फीस भरने के लिए एक कॉल सेंटर में काम किया था। बता दें कि अली फजल लंबे समय से एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं।
सोनम कपूर :
सोनम कपूर की पहली सैलरी 3 हजार रुपए है। ये पैसे उन्होंने संजय लीला भंसाली को असिस्ट करने के बदले कमाए थे।
अमिताभ बच्चन :
अमिताभ बच्चन को पहली सैलरी के तौर पर महज 500 रुपए मिले थे। ये पैसे उन्होंने कलकत्ता की एक शिपिंग फर्म में काम करने के बदले कमाए थे।
दिव्यांका त्रिपाठी :
दिव्यांका त्रिपाठी की पहली सैलरी 250 रुपए थी। दिव्यांका के मुताबिक, "मैंने भोपाल में अपनी फर्स्ट एंकरिंग की थी। इसके लिए मुझे 250 रुपए का चैक दिया गया था। मैंने इस चैक को आज तक इनकैश नहीं कराया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"
अक्षय कुमार :
अक्षय कुमार को पहली सैलरी के तौर पर 1500 रुपए मिले थे। ये पैसे उन्हें बैंकॉक के एक रेस्टोरेंट में बतौर वेटर काम करने के बदले मिले थे।
सयानी गुप्ता :
एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने कहा- पहली सैलरी : 12,500 रुपए, उम्र- 21 साल, काम- पब्लिशिंग हाउस/इन्फ्रास्ट्रक्चर रिसर्च फर्म में मार्केटिंग और सेल्स एग्जीक्यूटिव। सयानी ने 'आर्टिकल 15', 'फैन', 'जॉली LLB' जैसी फिल्मों में काम किया है।
शाहरुख खान :
शाहरुख खान को पहली सैलरी बतौर एंट्री कीपर (प्रवेशक) मिली थी। दिल्ली में गायक पंकज उधास के एक कंसर्ट में काम करने के लिए उन्हें 50 रुपए मिले थे। इस पैसे से शाहरुख खान ताजमहल देखने आगरा गए थे।
ऋतिक रोशन :
ऋतिक रोशन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी। इसके बदले उन्हें पहली सैलरी में 100 रुपए मिले थे, जिससे उन्होंने अपने लिए एक टॉय कार खरीदी थी।
पुलकित सम्राट :
हालिया रिलीज फिल्म 'तैश' में नजर आए पुलकित सम्राट के मुताबिक, उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 1500 रुपए मिले थे। तब उनकी उम्र 16 साल थी। उन्होंने ये पैसे गैस स्टेशन पर पेट्रो कार्ड बेचकर कमाए थे।
अनुभव सिन्हा :
'मुल्क', 'आर्टिकल 15' और 'थप्पड़' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया- ‘पहली सैलरी-80 रुपए, उम्र-18 साल, काम- सातवीं क्लास के स्टूडेंट को मैंने मैथ्स की ट्यूशन दी थी। इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के दौरान स्मोकिंग करने के लिए मैंने यह पैसे कमाए थे।
हसंल मेहता :
इन दिनों वेब सीरीज 'द स्कैम 1992' और 'छलांग' जैसी फिल्म को डायरेक्ट कर चर्चा सुर्खियों में आए हंसल मेहता ने बताया- पहली सैलरी- 450 रुपए, उम्र-16 साल, काम- इंटरशॉपी केंप्स कॉर्नर में सेल्समैन के तौर पर जींस और कैजुअल वियर बेचकर पैसे कमाए थे, ताकि जूनियर कॉलेज की वॉर्डरोब खरीद सकूं।
मीजान जाफरी :
एक्टर जावेद जाफरी के बेटे मीजान को पहली सैलरी के तौर पर 15000 रुपए मिले थे। उन्होंने एक फिल्म के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। मीजान बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं और 2019 में फिल्म 'मलाल' से डेब्यू कर चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।