- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- श्रीदेवी की वजह से टूटा था इस एक्टर की मां का घर, बोली थी फिर मौका देने के लिए कुछ नहीं बचा था
श्रीदेवी की वजह से टूटा था इस एक्टर की मां का घर, बोली थी फिर मौका देने के लिए कुछ नहीं बचा था
मुंबई. अर्जुन कपूर की मां मोना शौरी कपूर की आज 8वीं डेथ एनिवर्सरी है। कैंसर की वजह से मोना का निधन 25 मार्च 2012 को हैदराबाद में हुआ था। मोना प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बोनी कपूर की पहली पत्नी थी। वैसे, मोना के बारे में लोगों को जानकारी कम है। कुछ लोगों को तो ये तक लगता है कि वो सिर्फ एक हाउस वाइफ थीं। लेकिन शायद आपको जानकर हैरानी होगी कि मोना एक सफल बिजनेस वुमन और प्रोड्यूसर भी रही हैं। बता दें कि अर्जुन अपनी छोटी बहन अंशुला के साथ रहते हैं। अंशुला फिल्मों से दूर अपने बिजनेस में बिजी रहती है।
18

1983 में मोना ने बोनी कपूर से शादी की थी। 1985 में अर्जुन कपूर का जन्म हुआ और 1987 में उनकी बहन अंशुला का। 1996 को जब बोनी कपूर और श्रीदेवी ने शादी कर ली तब जाकर मोना कपूर को अहसास हुआ था कि उनका घर टूट चुका है।
28
श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी से दुखी मोना ने एक बार 2007 के एक इंटरव्यू में कहा था- बोनी के साथ मेरी अरेंज मैरिज हुई थी। बोनी मुझसे 10 साल बड़े थे। जब मैंने उनसे शादी की, तब मेरी उम्र 19 साल थी।
38
उन्होंने कहा था- हमारी शादी 13 साल पुरानी थी। और इसी वजह से ही जब मुझे पता चला कि मेरे पति किसी और से प्यार करते हैं तो मुझे गहरा धक्का लगा था।
48
मोना ने कहा था- बोनी को अब मेरी नहीं किसी और की जरूरत है। दूसरा मौका देने के लिए रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा था क्योंकि श्रीदेवी प्रेग्नेंट हो चुकी थी। उनका रिश्ता कायम हो चुका है। मेरा इससे बाहर निकलना ही बेहतर है।
58
मोना ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि दोनों की शादी का मेरे बच्चों पर भी बुरा असर पड़ा। मेरा बेटा अर्जुन और बेटी अंशुला तब स्कूल में पढ़ते थे। स्कूल में मेरे बच्चों को बुरे तानों का सामना करना पड़ता था लेकिन वे स्ट्रॉन्ग बने और उन्होंने चीजों को समझा।
68
बता दें कि मोना मुंबई के सबसे बड़े रेडी-टू-शूट स्टूडियो की सीईओ रहीं हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने सफलतापूर्वक 'बिजनेस एड्स' और 'मशीन एक्सपोर्ट्स' संभाला। FCL के निदेशक के रूप में, वह फिल्म शीशा के लिए प्रोडक्शन को-ऑर्डिनेटर थीं। मोना ने 2005 में इंडियन टेली अवार्ड्स के जूरी मेंबर के रूप में भी काम किया। उन्होंने हेरा फेरी, युग, विलायती बाबू और कैसे कहूं जैसे सफल टेलीविजन शो का निर्माण किया।
78
मां की डेथ एनिवर्सरी पर अर्जुन कपूर ने मां को याद किया। अर्जुन के अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ वाली बचपन की फोटो शेयर कर लंबा चौड़ा इमोशनल लेटर लिखा।
88
बता दें कि जब बोनी ने श्रीदेवी से शादी की थी तभी ने अर्जुन अपने पिता और श्रीदेवी से नफरत करने लगे थे। उन्होंने श्रीदेवी के कभी भी स्वीकार नहीं किया। हालांकि, बोनी कपूर की दोनों ही पत्नी मोना और श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos