- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- रूप की रानी मधुबाला को बीआर चोपड़ा ने कोर्ट के लगवाए थे चक्कर, जानें इसके पीछे की कहानी
रूप की रानी मधुबाला को बीआर चोपड़ा ने कोर्ट के लगवाए थे चक्कर, जानें इसके पीछे की कहानी
- FB
- TW
- Linkdin
मधुबाला के फिल्म छोड़ने के बाद बीआर चोपड़ा बेहद आहत हुए। उन्हें ये मामला अदालत में ले जाना पड़ा। तब कोर्ट के आदेश पर दिलीप कुमार और मधुबाला दोनों को कोर्ट रूम में पेश होना पड़ा। हालांकि बाद में बीआर चोपड़ा ने इस फिल्म में मधुबाला की जगह वैजयंती माला को साइन किया और फिल्म की कामयाबी इतिहास बन गईं।
ट्रेजडी किंग और डांसिंग क्वीन की इस जोड़ी को दर्शकों ने हाथो-हाथ लिया और बाद में इन दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दी।
बीआर चोपड़ा फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे डायरेक्टर प्रोड्यूसर थे जिन्होंने आलोचनाओं की परवाह किए बिना समाज के बोल्ड और सनसनीखेज मुद्दों पर कई ऐसी फिल्में बनाई जो आज भी मील का पत्थर मानी जाती हैं।
फिर चाहे वो 'धूल का फूल' या 'धर्म पुत्र'। फिल्म 'निकाह'हो या 'आज की आवाज' या'इंसाफ का तराजू'हो। इनमें से ज्यादातर फिल्मों को सर्टिफिकेट पाने के लिए सेंसर बोर्ड से जूझना पड़ा। लेकिन बीआर चोपड़ा ने अपने फिल्मों के सब्जेक्ट और ट्रीटमेंट से कभी समझौता नहीं किया।
22 अप्रैल 1914 को तत्कालीन पंजाब के लुधियाना में पैदा हुए बीआर चोपड़ा अपने करियर में एक से बढ़कर एक मूवी बनाई। लेकिन महाभारत के जरिए घर-घर मशहूर हो गए।
टीवी सीरियल रामायण की कामयाबी के बाद ये माना जा रहा था कि छोटे पर्दे पर इससे बड़ा और मशहूर धारावाहिक नहीं बन सकता था। लेकिन बीआर चोपड़ा ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक ग्रंथ महाभारत पर टीवी सीरियल बनाकर कामयाबी के सारे कीर्तिमान तोड़ दिए।
बीआर चोपड़ा को उनकी फिल्मों के लिए कई अवॉर्ड भी मिले। 1998 में सिनेमा के सबसे बड़े राष्ट्रीय सम्मान दादा साहेब फाल्के से सम्मानित किया। वहीं,2001 में भारत सरकार ने कला क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। उनकी आखिरी मूवी 'भूतनाथ' थी।5 नवंबर 2008 को 94 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था।